विज्ञापन

दलित नवविवाहित जोड़े को मंदिर में जाने से रोका, पुलिस ने ऐसे समझाया कि मिल गई अनुमति

Dewas Dalit Mandir Case: डांगी समाज के राधा-कृष्ण मंदिर में जाने से एक दलित नवविवाहित जोड़े को रोका गया. इसपर वहां पुलिस आई और मंदिर समिति को समझाया. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

देवास में एक दूल्हा-दुल्हन को राधा-कृष्ण मंदिर में जाने से रोका

Dewas News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले में एक दलित जोड़े को राधा-कृष्ण मंदिर (Radha Krishna Mandir) के अदंर जाने से रोका जा रहा था. डांगी समाज के इस मंदिर के सामने विवाद को लेकर दलित नवविवाहित जोड़े ने पुलिस में शिकायत की. इसपर पुलिस आई और काफी अनोखे अंदाज में मंदिर समिति को समझाया, जिसके बाद उन्हें दर्शन के लिए अनुमति दी गई.

क्या है पूरा मामला?

देवास जिले के बागली थाना क्षेत्र के बेहरी गांव में डांगी समाज का राधा-कृष्ण भगवान का प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर निजी है. यहां एक दलित समाज के दूल्हा-दुल्हन जब मंदिर में दर्शन करने के लिए गए, तो उन्हें दर्शन करने से रोका गया. इसको लेकर दलित समाज के लोगों ने इसकी शिकायत थाने में की.

ये भी पढ़ें :- पुलिस की तर्ज पर वॉकीटॉकी पर काम करेंगे मंडी कर्मचारी, एमपी में पहली बार शुरू हुआ ट्रायल

थाना प्रभारी ने दी समझाइश

बागली थाना प्रभारी प्रदीप राय शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे और समाज के लोगों से बात की. दलित समाज के दूल्हा-दुल्हन को राधा-कृष्ण मंदिर के दर्शन कराए. थाना प्रभारी ने समझाया कि अगर मंदिर में कोई जानवर मर जाएगा तो सफाई के लिए इसी समाज को बुलाओगे, सफाई के लिए इन्हें ही बुलाओगे, लेकिन दर्शन करने की अनुमति नहीं दोगे. उन्होंने समझाया कि आपसी भाईचारा बनाए रखना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें :- कई महीनों से NH का निर्माण कार्य अधूरा, एक ही बारिश में खुली पोल! सड़क से गुजरना हुआ दूभर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close