Dabra Mandi traffic jam: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की सबसे बड़ी मंडी डबरा मंडी के सड़कों पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं. जिसके चलते किसान काफी परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आम लोगों को दिक्कत हो रही है. ये लंबी-लंबी कतारें वाहनों को प्रवेश न देने और तीसरा गेट बंद रखने के चलते हुआ है.
डबरा में धान की अत्यधिक आवक से लगा जाम
दरअसल, शहर में दीपावली की छुट्टियों के बाद धान की लगातार आवक और भितरवार मंडी के अस्थायी बंद होने से समस्या और बढ़ गई. इसके चलते फसल बेचने पहुंचे वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लगी है. किसानों ने इस जाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर व्यवस्था में सुधार की मांग की है.
भितरवार रोड से चीनौर रोड तक वाहनों की लगी लाइन
बताया गया कि एसडीएम रूपेश सिंघई के आदेशानुसार रात 12:00 बजे के बाद ही मंडी में वाहन प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि मंडी का तीसरा गेट बंद रखा गया था. इसके चलते सैंकड़ों वाहनों की कतारें बाहर सड़क पर रुक गईं. कई स्थानों- भितरवार रोड, ठाकुर बाबा रोड और चीनौर रोड पर जाम की स्थिति सुबह तक बनी रही. कुछ व्यापारियों द्वारा रास्ते पर ही धान तौलवाने और मार्ग पर स्टैंडिंग करने से भी बड़े वाहन अंदर प्रवेश नहीं कर पाए.
मंडी की व्यवस्था में सुधार की मांग
किसान लगातार धान लेकर आते रहे और मंडी के भीतर की सभी व्यवस्थाएं भी फेल हो गई. इससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं परेशान किसानों ने डबरा में मंडी और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की है.
WWE रेसलर सौरभ गुर्जर ने जाहिर किया दर्द
इस बीच WWE रेसलर व बॉलीवुड एक्टर सौरभ गुर्जर ने ग्रह नगर डबरा में जाम की समस्या को लेकर दर्द जाहिर किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा 'डबरा से पलायन ही करना पड़ेगा क्या अब?' साथ ही ट्रैफ़िक व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई.
2 घंटे जाम में फंसे रहे रेसलर सौरभ गुर्जर
बता दें कि फिल्म स्टार और WWE रेसलर सौरभ गुर्जर इंदौर से लौटते वक्त डबरा जेल रोड पर जाम में फंसे रहे. रेसलर रात करीब 02 बजे से अल सुबह 04 बजे तक डबरा के पास जाम में फंसे रहे. वहीं जाम में फंसे रहने के कारण सौरभ कई घंटे बाद घर पहुंचे.