विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2024

सावधान ! पुराने तरीके छोड़ अपग्रेड हो गए हैं साइबर ठग, भोपाल में ऐसे रोजाना लगा रहे हैं लाखों का चूना

राजधानी भोपाल में हर दिन करीब 17 लाख रुपये का फ्रॉड हो रहा है. यहां साइबर ठग रोजाना नए-नए तरीके अपनाकर लोगों की खून-पसीने की कमाई एक झटके में उड़ा रहे हैं. कई बार पीड़ित जब पुलिस के पास पहुंचता है तो उसकी शिकायत बस एक आवेदन बनकर रह जाती है. दरअसल राज्य में साइबर ठग अब पुराने तरीक़े छोड़ नये हाईटेक तरीक़े अपना रहे हैं.

सावधान ! पुराने तरीके छोड़ अपग्रेड हो गए हैं साइबर ठग, भोपाल में ऐसे रोजाना लगा रहे हैं लाखों का चूना

Madhya Pradesh News: नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज जामताड़ा में एक डायलॉग है- सबका नंबर आएगा. लगता है मध्यप्रदेश में साइबर ठगों (Cyber ​​Fraud)ने ऐसी ही स्थिति पैदा कर दी है... तभी तो अकेले राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News)में हर दिन करीब 17 लाख रुपये का फ्रॉड हो रहा है.  यहां साइबर ठग रोजाना नए-नए तरीके अपनाकर लोगों की खून-पसीने की कमाई एक झटके में उड़ा  रहे हैं. कई बार पीड़ित जब पुलिस के पास पहुंचता है तो उसकी शिकायत बस एक आवेदन बनकर रह जाती है. दरअसल राज्य में साइबर ठग (Cyber ​​Crime)अब पुराने तरीक़े छोड़ नये हाईटेक तरीक़े अपना रहे हैं.बिना ओटीपी दिये या बिना किसी लिंक पर क्लिक किये भी लोग बेहद ही आसानी से ठगी का शिकार हो रहे हैं. इस तरह के मामले की केस स्टडी भी आपको बताएंगे लेकिन पहले आप ये जान लीजिए कि आंकड़ें क्या कहते हैं? 

Latest and Breaking News on NDTV

हालत की गंभीरता को आप एक केस से समझिए. भोपाल की रहने वाली श्वेता एक हाउस वाइफ हैं. उन्होंने अपने बच्चों की फीस के लिए पैसे जोड़ रखे थे. कुछ दिनों पहले गलत मोबाइल नंबर पर रिचार्ज होने की वजह से श्वेता ने सर्च इंजन से कस्टमर केयर का नंबर निकाला . इस नंबर पर उन्होंने जैसे ही कॉल किया वैसे ही उनके खाते से 61 हजार रुपये साफ हो गए. वे बताती हैं कि ये उनके मेहनत का पैसा था. उन्होंने बच्चों की फीस और बिजली के बिल के लिए ये पैसे रखे थे. उनकी पूरी बचत साफ हो गई. 

मेरे पास एयरटेल का सिम है. मैंने हमेशा की तरह रिचार्ज किया लेकिन गलती से रिचार्ज पति के नंबर पर हो गया जो जियो की सिम इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद जब मैंने कस्टमर केयर से बात करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया तो एक व्यक्ति ने कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर बात की. उसने मुझे फोन के जरिए बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए कहा मैंने जैसे पिन डाला मेरे अकाउंट से पैसे कट गए 61 हज़ार रुपये मेरे कट गए.

श्वेता सेंगर

पीड़ित

दरअसल गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन के माध्यम से अगर आप अपने कस्टमर केयर को फोन करने के लिए नंबर ढूंढ रहें है तो आप भी सतर्क हो जाइये,क्योंकि साइबर ठगों की नजर यहां पर भी है.

Latest and Breaking News on NDTV

स्टेट साइबर सेल के AIG वैभव श्रीवास्तव बताते हैं कि साइबर क्रिमिनल नए-नए तरीके अपना रहे हैं. वे कभी पुलिस, कभी CBI या कभी NIA अधिकारी बन कर ठगते हैं. शेयर के नाम पर भी ठगी हो रही है, ट्रेजरी ऑफिसर बनकर बुजुर्गों से पेंशन के नाम पर ठग की जा रही है ,इसमें डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं. वैभव श्रीवास्तव बताते हैं कि लोग इसलिए साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं क्योंकि उनमें डर है, आलस है और लालच है. उनका कहना है कि यदि हम इन तीन चीजों से बच कर रहें तो संभव है साइबर ठग वालों के शिकार होने से बच जाएं.  बहरहाल आंकड़ों से साफ है की मध्यप्रदेश की राजधानी समेत प्रदेश में साइबर क्राइम का दायरा बढ़ रहा है. पुलिस दावा करती है कि कार्रवाई हो रही है और पैसों की रिकवरी भी हो रही है लेकिन पीड़ित संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे में जागरुक रहना ही सबसे ज्यादा जरूरी है.  

ये भी पढ़ें: Damoh News: एनडीटीवी की मुहिम से चंद घंटों में मां-बाप से मिला लावारिस मासूम, ऐसे मिली सफलता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close