
Saurabh Sharma Case Latest Update: परिवहन विभाग में चर्चित पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) के बाद अब उसके परिवार की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. सौरभ और उसकी मां उमा शर्मा के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. यह मामला सिरोल थाने में दर्ज किया गया. आरोप हैं कि सौरभ व उसकी मां ने अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए शपथ पत्र में झूठी जानकारी दी थी. दोनों ने शपथ पत्र में बताया था कि उनके परिवार में किसी की सरकारी नौकरी नहीं हैं, जबकि सौरभ का भाई छत्तीसगढ़ में शासकीय सेवा में पदस्थ था.
क्या है मामला?
परिवहन उपायुक्त किरण शर्मा की शिकायत पर थाना प्रभारी सिरोल आलोक भदौरिया ने मां-बेटे पर FIR दर्ज की है. उल्लेखनीय है कि सौरभ के भोपाल स्थित आवास पर लोकायुक्त टीम ने दिसंबर 24 में छापामार कार्रवाई की थी. इसके बाद ईडी ने भी कार्रवाई की थी, जिसमें 52 किलो सोना व 11 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई थी. सौरभ भोपाल की जेल में हैं.
पाकिस्तान का टूटता तारा - बलूचिस्तान
सौरभ पर लोकायुक्त व ईडी की कार्रवाई के बाद उसकी नियुक्ति में फर्जीवाड़े का मामला उठा था. जिस पर विभाग ने जांच में पाया कि शपथ पत्र में दोनों ने बताया था कि परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में नहीं है, जबकि उसका भाई सचिन छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी में था. इस झूठे शपथ पत्र पर सौरभ ने परिवहन विभाग में 2023 तक नौकरी की और विभाग का एक अलग से सिंडीकेट बनाने के बाद नौकरी छोड़ दी थी. हालांकि यह सिंडीकेट विभाग में पूर्व से संचालित था, लेकिन सौरभ ने उस पर पूरी तरह से अपना कब्जा कर लिया था.
पुलिस का क्या कहना है?
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की नियुक्ति के मामले में झूठा शपथ पत्र देने पर परिवहन विभाग के उपायुक्त ने शिकायत की थी. प्रकरण दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : 14 लाख का लहंगा... पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की पत्नी की शॉपिंग लिस्ट देखकर अधिकारी रह गए दंग
यह भी पढ़ें : Saurabh Sharma Case: परिवहन घोटाले में MP विधानसभा में जमकर हंगामा, Congress विधायकों का Protest
यह भी पढ़ें : Kesari Chapter 2: साहस में रंगी क्रांति... इस दिन रिलीज हो रही है केसरी 2, ऐसी है कहानी, ये रहे किरदार
यह भी पढ़ें : MP News: चाचा विधायक हैं हमारे! सेवड़ा विधायक के भतीजे ने सरेराह की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल