
Crime News Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) ज़िले में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. खबर मिलने पर रामपुर बाघेलान थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद शव की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक का नाम शुभम केवट (22) के तौर पर हुई है. अज्ञात लोगों ने मृतक की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी और शव को पुल के नीचे फेंक दिया. घटना के बाद बाद रामपुर बाघेलान थाना के SHO यूपी सिंह, FSL टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हत्या से जुड़े कई सबूत इकठ्ठा किए.
बताया जा रहा है कि शुभम बीती रात से ही लापता था. परिजन उसे तलाश कर रहे थे तभी पुतरिहा और कर्रा गांव की सीमा पर पुल के नीचे एक शव मिलने की खबर मिली. मौके पर जाकर देखा तो शुभम की लाश पड़ी थी. परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में देखा तो उसके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान मिले. ऐसे में यह पूरी तरह से साफ है कि युवक की हत्या करने के बाद अज्ञात लोगों ने शव को नीचे फैंका है.
हत्या की वजह का नहीं हुआ खुलासा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर शव बरामद हुआ है... वहां से करीब 100 मीटर दूर खून के निशान पुलिस डॉग की मदद से जुटाए गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि हत्या का स्पॉट दूसरा है. परिजनों से हुई शुरूआती पूछताछ में यह भी पता नहीं चल पाया कि हत्या की वजह क्या हो सकती है. पुलिस डॉग को मौके पर छोडऩे पर कोई खास सुराग भी नहीं मिल सका. बहरहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर हत्या की गुत्थी सुलाझाने की कोशिश में जुटी है.
किराने की दुकान चलाता था मृतक
मृत युवक की गांव में किराने की दुकान थी. पिता की गैरमौजूदगी में अक्सर वह अपनी दुकान संभालता था. पुलिस इस एंगल से भी पूछताछ कर रही है. आशंका है कि लेन-देने के विवाद अथवा प्रेम प्रसंग के चक्कर में इस वारदात को अंजाम दिया गया हो. SHO यूपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने हर पहलू को ध्यान में रखकर पूछताछ की है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Chunav: "भविष्य के निर्माण के लिए जनता के मुद्दों पर लड़ा जाए चुनाव", पूर्व CM कमलनाथ की अपील
यह भी पढ़ें - CM मोहन यादव ने शुरु की पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा-पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा, जानिए क्या है प्लान