Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा आप ग्वालिर की घटना से लगा सकते हैं. ग्वालियर में कुछ दिनों पहले ही कुछ बदमाशों ने दिन-दहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया था. अब खबर आ रही है कि दहशत फैलाने वाले दस-दस हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों का एक साथी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है और अन्य साथियों की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ शुरू कर दी गई है.
क्या है मामला?
ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना (Police Station) क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाका निवासी सौरभ सिंह तोमर के घर पर आधा दर्जन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. फायरिंग से दहशत फैल गई थी. इन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. साथ ही बदमाशों की तलाश के लिए महाराजपुरा, पुरानी छावनी, गोला का मंदिर और क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीमें उनकी तलाश के लिए लगाई गई थी.
पुलिस का क्या कहना है?
ग्वालियर के एडिशनल एसपी (Additional superintendent of police) निरंजन शर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का पूरा डाटा पुलिस खंगाल रही है, जिससे इन्हें सरंक्षण देने वाले बदमाशों पर भी नकेल कसी जा सके. आरोपियों का पिंटो पार्क निवासी सौरभ सिंह तोमर से पुराना विवाद चल रहा था. 3 मई को सौरभ तोमर के घर आरोपी पहुंचे थे. यहां पर संजीव, दिनेश सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की थी. पकड़े गए आरोपियों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित था.
यह भी पढ़ें : चलें बूथ की ओर! तीसरे चरण की वोटिंग के बाद अब चौथे चरण में आगे बढ़कर करें मतदान, MP में शुरु हुआ अभियान
यह भी पढ़ें : Rabindranath Tagore Jayanti 2024: सरल रहना कठिन है... गुरुदेव के जीवन, अनमोल वचन व प्रसिद्ध कविताएं देखिए यहां