MP News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में दीपक ठाकुर नामक शख्स ने एक युवक को पिस्टल दिखाकर बेरहमी से पीटा है. साथ ही युवक को मारने के बाद पैर भी पकड़वाए है. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. दबंग ने युवक की पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल किया है. दीपक ठाकुर ने इस दौरान युवक के कपड़े उतारकर उससे मारपीट भी की. इस घटना के बाद पीड़ित की ओर से कहा गया कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है.
थाने के चक्कर काट रहा पीड़ित
आरोपी ने युवक को पिस्टल दिखाकर डराया- धमकाया और पैर भी पड़वाए हैं. साथ ही युवक पर ठंडी बीयर की बोतल से बियर डाली है. इस मामले में पीड़ित युवक गौरव मिश्रा की थाने में सुनवाई नहीं हो रही है.पीड़ित युवक गौरव मिश्रा की पुलिस एफआईआर नहीं लिख रही.मामले को लेकर पीड़ित युवक थाने के चक्कर काट रहा है. इस मामले से संबंधित आरोपी दीपक ठाकुर अशोका गार्डन का रहने वाला बताया जा रहा है. ऐसे भी आरोप लगे हैं कि दीपक ठाकुर बीजेपी से संबंध रखता है और पार्टी का पदाधिकारी भी है. उसकी कई तस्वीरें भी वायरल हैं जिसमें वह बीजेपी नेताओं के साथ दिख रहा है, लेकिन पार्टी ने कहा है कि वे सिर्फ एक कार्यकर्ता है, उसके रिकॉर्ड को देखते हुए पद छीन लिए गए थे.
BJP ने क्या कहा?
जिला स्तर के पदाधिकारी ने कहा कि मारपीट के मामले में आरोपी दीपक ठाकुर मंडल उपाध्यक्ष के पद पर थे लेकिन अपराधिक रिकॉर्ड के चलते उन्हें हटा दिया गया है. फिलहाल वे बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं, उनके पास कोई दायित्व नहीं है.
मारपीट के मामले में BJP प्रदेश अध्यक्ष ने ये कहा
मारपीट के मामले में दीपक ठाकुर का वीडियो वायरल होने पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले कि इस प्रकार के कोई भी लोग होंगे, किसी भी जिम्मेदारी पर होंगे, किसी प्रकार से घटना-दुर्घटना करने का प्रयास किया है, तो संगठन उनके बारे में गंभीरता से विचार कर रहा है...
मामले की जांच जारी- पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा ने कहा- इस पूरे मामले में जांच जारी है. पीड़ित को बुलाया गया है..आरोपी पक्ष के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उन्हें तलाशा जा रहा है... अपराधी,अपराधी होता है, चाहे वह कोई भी हो. मामले में दूसरे पक्ष का भी आपराधिक रिकार्ड देखा जा रहा है. पुलिस कारवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- Dantewada Naxal Encounter: नक्सलियों के गढ़ पर बड़ा ‘प्रहार', सुरक्षाबलों ने मार गिराए 36 नक्सली
ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2024: तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब कुछ जानिए यहां
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव लाडली बहनों के अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे 17वीं किस्त, दुर्गावती जयंती पर मिलेगी सौगात
ये भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi Yojana: वाशिम से PM मोदी ट्रांसफर करेंगे 18वीं किस्त, कृषि मंत्री ने क्या कहा सुनिए