Longest Ladyfinger Tree in Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित CSIR-AMPRI के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. संदीप सिंघई (Dr. Sandeep Singhai) ने घर के गार्डन में भिंडी (Ladyfinger) के एक साथ कई बीज रोपे थे. इनमें एक पौधा 18 फीट लंबा हो गया, जबकि दो अन्य पौधे 10-10 फीट के और हैं. बीज रोपते समय उनको भी अंदाजा नहीं था कि भिंडी का पेड़ इतना लंबा हो जाएगा. अब वह इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में नाम दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि गिनीज बुक में दर्ज 16 फीट 4 इंच से यह भिंडी का पेड़ बड़ा है. उन्होंने इसके लिए टॉलेस्ट ओकरा ट्री की कैटेगरी में आवेदन भी कर दिया है.
भिंडी तोड़ने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल
इस 18 फीट ऊंचे भिंडी के पेड़ में बाकायदा फल भी लगता है. लेकिन, भिंडी तोड़ने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल करना पड़ता है. साइंटिस्ट संदीप सिंघई और उनकी पत्नी शिल्पा ने बताया कि उनको भी उम्मीद नहीं थी कि यह इतना बड़ा पेड़ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :- All Souls Day: जबलपुर में ईसाइयों ने मनाया ऑल सोल्स डे, अपने पूर्वजों को किया याद
औसत से कई गुना बड़ा
आम तौर पर भिंडी का पेड़ करीब 1 मीटर लंबा होता है, लेकिन यह झाड़ीदार पौधा 5 फूट तक लंबा हो सकता है. जबकि, वैज्ञानिक संदीप सिंघई के घर पर लगे पेड़ की लंबाई 18 फीट के करीब पहुंच गई है, जिससे वह भी आश्चर्यचकित है.
ये भी पढ़ें :- MP में गोवंश पालकों को सरकार देगी क्रेडिट कार्ड, वित्तीय सहायता की भी CM मोहन यादव ने की घोषणा