विज्ञापन

Eco-Friendly Diwali: बाजार में गोबर की मूर्तियों और दीयों का क्रेज, इको-फ्रेंडली लक्ष्मी-गणेश बने फैशन ट्रेंड

Eco Friendly Lamp: एसएनजी ग्राउंड में दीपावली के त्योहार से जुड़े बाजार में इको फ्रेंडली लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं और लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. मिठाइयों से लेकर पटाखों से अटे बाजार में गाय के गोबर निर्मित मूर्तियां और दीए बरबस लोगों का ध्यान खींच रहीं हैं.

Eco-Friendly Diwali: बाजार में गोबर की मूर्तियों और दीयों का क्रेज, इको-फ्रेंडली लक्ष्मी-गणेश बने फैशन ट्रेंड
बाजार में छाईं इको फ्रेंडली मूर्तियां और दीए

Eco Friendly Laxmi-Ganesh: दीपों का उत्सव दीवाली में दीपदान, पटाखों के अलावा लक्ष्मी-गणेश मूर्तियां को लेकर लोगों में क्रेज होता है. इस दीवाली नर्मदापुरम जिले में गाय के गोबर से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां चर्चा की विषय बन गई हैं और लोग अपने घरों में ईको फ्रेंडली लक्ष्मी-गणेश मूर्तियां लाने के लिए आतुर दिख रहे हैं. 

एसएनजी ग्राउंड में दीपावली के त्योहार से जुड़े बाजार में इको फ्रेंडली लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं और लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. मिठाइयों से लेकर पटाखों से अटे बाजार में गाय के गोबर निर्मित मूर्तियां और दीए बरबस लोगों का ध्यान खींच रहीं हैं.

जिंदा इंसान में तांत्रिक ने प्रवेश कराया 'डायन', गांव के बाहर छोड़ आया ! बैतूल में गजब का अंधविश्वास

इको फ्रेंडली दीयों को लेकर भी लोगों में दिख रहा कौतुहल

माला-तोरण और मिट्टी के दीयों के बीच इको फ्रेंडली दीए भी लोगों के लिए कौतुहल का विषय बने हुए हैं. बाजार में एक ओर जहां मिट्टी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं और शोभा बढ़ा रही हैं, तो दूसरी गाय के गोबर से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति और दीए भी लोगों को आकर्षित करने में कामयाब हो रहे है.

200 से 5000 में बाजार में बिक रही हैं इको फ्रेंडली मूर्तियां

बाजार में मिट्टी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मनमोहक मूर्तियां के बीच पहुंचे इको फ्रेंडली मूर्तियां और दीए को लोगों में क्रेज दिख रहा है. इको फ्रेडली लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां की कीमत भी मिट्टी की मूर्तियां की तुलना में सामान्य हैं, जो 200 से 5000 रुपए में सहज उपलब्ध हैं और लोगों खऱीदारी में रूचि दिखा रहे हैं. 

इको फ्रेंडली लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों से चर्चा में आया स्थानीय 

गाय के गोबर से निर्मित इको फ्रेंडली डेकोरेटिव मां लक्ष्मी और भगवान गणेश मूर्तियां बाजार में चर्चा का विषय हैं. लोगों में उनकों लेकर एक अलग ही क्रेज है. खरीदारी के लिए पहुंच रहे लोगों के आकर्षण का केद्र बनी इको फ्रेंडली मूर्तियां और दीए को लेकर उत्साह है और वो परंपरागत मूर्तियों के बजाय इको फ्रेंडली मूर्तियों की खरीदारी में रूचि ले रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-Narak Chaudas: नरक चौदस पर यहां होती है यमराज की पूजा, 275 साल पहले सिंधिया राजवंश किया था स्थापित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close