Couple Rolled On Road In Indore : यदि लगे की इंदौर में सब कुछ अच्छा है... सुशासन कायम है. तो एक बार वायरल हो रहा ये वीडियो जरूर देखना चाहिए. नेता और अधिकारियों को. इनके साथ सिस्टम के ठेकेदारों को भी. दरअसल, वीडियो में एक दंपति अपने हक और न्याय की मांग के लिए सालों से इंदौर के अधिकारियों और कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा था. लेकिन जब कहीं, कोई सुनवाई नहीं हुई तो, पीड़ित दंपति ने आखिरी में जो कदम उठाया वो विचलित कर देने वाला रहा. पीड़ित दंपति ने 40 डिग्री तापमान के बीच सीसी रोड ( सीमेंट की सड़क) पर लोट लगाते हुए अपनी फरियाद रखी. सोचिए खड़ी दोपहर में जिस धूप में चलना दूभर होता है, उस धूप में पीड़ित दंपति सड़क पर लोट लगा रहा था. आखिर सिस्टम और सरकार के लिए कितना शर्मनाक है ये पूरा मामला.
दंपति को जान से मारने की धमकी दी जा रही
NDTV से पीड़ित दंपति ने कहा कि तेजाजी नगर में उनके प्लॉट पर पिछले दो सालों से शेखर बेला और गोलू बोराने ने कब्जा कर रखा है. लगातर शेखर और गोलू द्वारा दंपत्ति को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. लंबे समय से करवाई की मांग कर रहे दंपति को मंगलवार को यह कदम उठना पाड़ा.
ये भी पढ़ें- Bulldozer Action: आदिवासी हुए बेदखल! BJP ऑफिस के लिए गुना में गरजा बुलडोजर, दिग्विजय सिंह ने ये कहा
2 सालों से मामले को टाला जा रहा था, सीएम से मिलेंगे पीड़ित
पुलिस और अधिकारियों द्वारा पिछले 2 सालों से मामले को टाला जा रहा था. दंपति का आरोप किसी प्रकार की सुनवाई 2 सालों से नहीं की जा रही.ये दोनों न्याय के लिए कई बार कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं. अब यदि इसके बाद भी सुनवाई नहीं होती, तो पीड़ित दंपति सीएम डॉ. मोहन यादव के पास जाने की बात कह रहा है. पुलिस अधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय के दरवाजे पर इन्हें रोका. काफी देर गिड़गिड़ाने के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया.
जानें क्या बोले अपर कलेक्टर
इस मामले पर ज्योति शर्मा, (अपर कलेक्टर) का कहना है, "कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे दंपति की आज तत्काल सुनवाई की गई. इस विषय में उस क्षेत्र के एसडीएम को निर्देशित कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं. यह पूरा मामला उनके क्षेत्र का है. इसलिए तुरंत उन्हें फोन लगाया गया. एसडीएम अजय शुक्ला द्वारा कार्रवाई की गई. अभी दोनों ही पार्टी को प्लॉट पर किसी प्रकार के बदलाव करने से मना किया गया. सभी कागज़ात को वेरीफाई करने के बाद जिसका प्लॉट है उसे दोबारा सौपा जाएगा. इतने लंबे समय से कार्रवाई क्यों नहीं हुई इसके ऊपर भी जांच होगी."
ये भी पढ़ें- Horrible Accident: गुब्बारे ने ले ली 8 महीने के मासूम की जान, सांस नली में जा अटका था गुब्बारा