विज्ञापन

Unsafe School: भ्रष्टाचार की छत के नीचे देश का भविष्य! बालाघाट के इस जर्जर स्कूल में कैसे पढ़ेंगे बच्चे?

Dilapidated government school: खुरपूड़ी गांव की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला के एक भवन के तीन कमरों की छत जर्जर हालत में है. ऐसे में यहां पर हादसे की आशंका बनी रहती है. इसमें एक कमरा तो इतना जर्जर है कि यहां की छत से कभी भी प्लास्टर गिर सकता है.

Unsafe School: भ्रष्टाचार की छत के नीचे देश का भविष्य! बालाघाट के इस जर्जर स्कूल में कैसे पढ़ेंगे बच्चे?
Dilapidated Government School, Balaghat: जर्जर स्कूल

Government School of Balaghat: भारतीय संविधान में शिक्षा को मूल अधिकारों में शामिल किया गया है. यानी की हर बच्चे का शिक्षा पाना मूल अधिकार है. लेकिन सिस्टम बच्चों को शिक्षा के अधिकार के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. इसका एक बड़ा उदाहरण ये सरकारी स्कूल है. इस स्कूल की छत का प्लास्टर बारिश की तरह गिर रहा है. स्कूल के बच्चों को हर दिन डर लगता है कि कहीं ये हम पर कभी गिर तो नहीं जाएगा. इसी स्कूल में कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली मानवी कावरे का भी इसी डर के साये में यहां पढ़ती हैं. उनका कहना है कि स्कूल में कई जगह से प्लास्टर निकल रहा है और सरिया दिखने लगा है. ये पूरी तस्वीर बालाघाट के एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला खुरपुड़ी की है. एक तरफ सरकार शिक्षा को विश्व स्तर पर पहुंचने की बात करती है, लेकिन जर्जर भवनों में बच्चे कैसे पढ़ेंगे और शिक्षक कैसे पढ़ाएंगे? इसका जवाब नहीं मिल पा रहा है. इस सरकारी स्कूल की हालत भी बेहाल हैं.

कहां का है मामला?

बालाघाट के लालबर्रा तहसील के अंतर्गत आने वाले खुरपूड़ी गांव की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला के एक भवन के तीन कमरों की छत जर्जर हालत में है. ऐसे में यहां पर हादसे की आशंका बनी रहती है. इसमें एक कमरा तो इतना जर्जर है कि यहां की छत से कभी भी प्लास्टर गिर सकता है.

Sarkari Awas: टपकती छत... टूटे दरवाजे... जर्जर हालात! यहां रहते हैं सरकारी कर्मचारी, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

स्कूल के दफ्तर में भी प्लास्टर गिर रहा है. ऐसे में ऑफिस भी बाहर स्कूल में छोटी सी जगह में लग रहा है. इस स्कूल का भवन महज 2012 में बनकर तैयार हुआ था. ऐसे में इसकी निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है.

स्कूल की फर्श पर करीब दो साल पहले चूहों ने बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए थे. ऐसे में फर्श में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे. इससे बच्चों को समस्या होती थी. हालांकि, पंचायत ने इसकी मरम्मत करा दी थी.

मंडीदीप में महिला की बदतमीजी! गाली-गलौज से मारपीट तक की धमकी, लोगों ने क्या कहा? जानिए

छत की मरम्मत नहीं हुई तो बारिश में बढ़ जाएगी समस्या

स्कूल के बच्चों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि ऊपर प्लास्टर बारिश की तरह गिर रहा है. हर दिन डर लगता है. ऐसा लगता है कि ये हम पर कभी गिर जाएगा. बच्चों का कहना है कि गर्मी के बाद बारिश आ जाएगी ऐसे में डर है कि कहीं बरसात के दिनों में कोई बड़ी घटना न हो जाए.

यह भी पढ़ें : Farmers ID: किसानों को सभी योजनाओं का लाभ एक जगह! केंद्रीय कृषि मंत्री ने तो बनवा ली ID, आपने बनवायी क्या?

यह भी पढ़ें : Viral Video: पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने ग्राहकों पर बरसाए डंडे, धक्कामुक्की भी हुई, देखिए ग्वालियर का वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close