MP News : गुना जिले के उमरी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रिश्वत का मामला सामने आया है. लोकायुक्त पुलिस ने स्कूल के हेड मास्टर उमाशंकर जोशी और उच्च माध्यमिक शिक्षक उमेश बैरागी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा. ये मामला बाल दिवस के कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है. दरअसल, बाल दिवस पर स्कूल में ग्राउंड की सफाई, पुताई और प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 5000 रुपये खर्च हुए थे. ये पैसा स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर नवल किशोर कुशवाह ने दिया था. इस खर्च का बिल पास करवाने के लिए प्राचार्य उमाशंकर जोशी ने 2500 रुपये की रिश्वत मांगी. जिसके बाद स्पोर्ट्स टीचर नवल किशोर कुशवाह ने इस मामले की शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस से की. शिकायत के बाद लोकायुक्त ने इस मामले की जांच शुरू की और कार्रवाई की योजना बनाई.
रिश्वत लेते कैसे पकड़े गए ?
लोकायुक्त की टीम ने शिकायतकर्ता नवल किशोर कुशवाह को रिश्वत की रकम लेकर प्राचार्य के पास भेजा. जब नवल किशोर 2000 रुपये देने पहुंचे, तो प्राचार्य उमाशंकर जोशी ने पैसे शिक्षक उमेश बैरागी को देने को कहा. जैसे ही शिक्षक बैरागी ने पैसे लिए, लोकायुक्त की टीम ने उन्हें पकड़ लिया.
टीम का नेतृत्व और कार्रवाई
ये भी पढ़ें :
• अपने ही दफ्तर के चपरासी से घूस ! रंगे हाथों पकड़े जाने पर FIR दर्ज, जानें मामला
• 4 हज़ार के लिए डोल गया ईमान ! किसान की शिकायत पर रंगे हाथ पकड़ा पटवारी
• सूझ-बूझ से हुआ घूसखोरी का खुलासा, हज़ार रुपये के लिए पंचायत सचिव ने हद कर दी
टीम ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. लोकायुक्त टीम ये भी जांच कर रही है कि क्या उसने पहले भी ऐसे किसी मामले में रिश्वत ली है. लोकायुक्त की टीम का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.