विज्ञापन

4 हज़ार के लिए डोल गया ईमान ! किसान की शिकायत पर रंगे हाथ पकड़ा पटवारी

Betul : किसान ने 25 नवंबर 2024 को भोपाल लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के पास लिखित शिकायत दी. शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम ने योजना बनाई.

4 हज़ार के लिए डोल गया ईमान ! किसान की शिकायत पर रंगे हाथ पकड़ा पटवारी
4 हज़ार के लिए डोल गया ईमान ! किसान की शिकायत पर रंगे हाथ पकड़ा पटवारी

MP News : बैतूल जिले के आठनेर थाना में लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. यह कार्रवाई भोपाल लोकायुक्त टीम ने की. पटवारी ने किसान से सीमांकन रिपोर्ट देने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. गोलखेड़ा गांव के किसान कमलेश चढ़ोकार ने अपने खेत के सीमांकन के लिए लोकसेवा गारंटी कार्यालय में आवेदन दिया था. पटवारी प्रफुल्ल बारस्कर ने सीमांकन तो कर दिया लेकिन रिपोर्ट देने में टालमटोल कर रहा था. जब किसान ने रिपोर्ट मांगी तो पटवारी ने इसके बदले 10 हजार रुपये की मांग की.

लोकायुक्त को दी शिकायत

किसान कमलेश ने 25 नवंबर 2024 को भोपाल लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के पास लिखित शिकायत दी. शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम ने योजना बनाई. किसान ने 25 नवंबर 2024 को लोकायुक्त पुलिस भोपाल में शिकायत की. शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें : 

** साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

आज लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक रजनी तिवारी और उनकी टीम ने पटवारी प्रफुल्ल बारस्कर को4 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. ये कार्रवाई भगवतीनगर आठनेर के राजस्व निरीक्षक कार्यालय में की गई. पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (2018) की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close