
Corona New variant JN-1 : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ ही रहे हैं अब दोनों ही प्रदेशों में नए वैरियंट JN-1 के मरीजों के मिलने के पुष्टि हुई है. इस नए वैरियंट के मिलने के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है. इधर स्वास्थ्य विभाग लगातार सतर्क रहने की सलाह दे रहा है.
मालदीव से इंदौर लौटी महिला संक्रमित
इंदौर में कोरोना वायरस के नए वैरियंट JN-1 ने दस्तक दे दी है. मालदीव (Maldive) से इंदौर (Indore) लौटी 33 साल की महिला इस वैरियंट से संक्रमित हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की जिला इकाई के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से पूर्ण जीनोम अनुक्रमण की जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी कि महिला कोरोना वायरस के वैरियंट जेएन.1 से संक्रमित थी. वह होम आइसोलेशन में थी. आईडीएसपी अधिकारी ने बताया कि महिला वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित है, यह पता लाने के लिए नमूने भोपाल के एम्स भेजे गए थे. फिलहाल महिला स्वस्थ है. मालाकार ने बताया कि इंदौर जिले में फिलहाल कोविड-19 के 9 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिनमें से 7 लोग होम आइसोलेशन में हैं जबकि दो अन्य व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ें Satna: सीवर लाइन के 22 फीट गड्ढे में दबा मजदूर, घंटों मशक्कत के बाद भी नहीं बचाई जा सकी जान
छत्तीसगढ़ में ऐसे हैं हालात
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, अब यहां भी नए वैरियंट JN-1के मरीजों की पुष्टि हुई है. 25 मरीजों इससे संक्रमित मिले हैं. बताया जा रहा है 45 संदिग्धों मरीजों का सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया था. इनमें से 25 मरीजों में JN-1 की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 112 है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 44 एक्टिव मरीज और रायगढ़ में 24 मरीज लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.