Congress Rally in Mhow: कांग्रेस सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर की जन्मस्थली महू जिले में रैली करेगी. कांग्रेस ने बताया कि ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को पार्टी के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी शामिल हैं.
इनके अलावा जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल रहेंगे.
दो लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया कि रैली में 2 लाख से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. पार्टी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान उसके नेता और कार्यकर्ता संविधान की रक्षा का संकल्प लेंगे. भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए जीतू पटवारी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर संविधान का ‘बार-बार अपमान' करने का आरोप लगाया.
'भाजपा बदलना चाहती है संविधान'
उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान बदलने के लिए लोकसभा में 400 सीटें चाहती है. पटवारी ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस, RSS) और सत्तारूढ़ पार्टी के नेता आरक्षण को चुनौती दे रहे हैं.
पटवारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में आंबेडकर का अपमान किया था. उन्होंने कहा कि ये सभी मुद्दे कांग्रेस के लिए चिंता का विषय हैं. कांग्रेस ने संविधान की रक्षा के लिए काम किया है, जिसके लिए पार्टी देश भर में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान' अभियान चलाएगी.
ये भी पढ़ें- Congress Mhow Rally: महू रैली को लेकर क्या है कांग्रेस का तगड़ा प्लान? निशाने पर दो दिग्गज
जयराम रमेश ने की ये मांग
कांग्रेस अपने सामाजिक न्याय के मुद्दे को मजबूत करने का प्रयास कर रही है और आरोप लगा रही है कि संविधान पर हमला हो रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रभारी जयराम रमेश मांग कर रहे हैं कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को "स्वतंत्रता आंदोलन पर दिए गए राष्ट्र-विरोधी बयान" के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.
उन्होंने दावा किया है कि महात्मा गांधी का "अपमान" किया जा रहा है और आंबेडकर पर "हमला" किया जा रहा है. रमेश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है और संसद में विपक्ष द्वारा आंबेडकर का नाम लेने पर की गई उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा है.
ये भी पढ़ें- गजब का जुनून ! बंजर जमीन पर खड़ा किया हरियाली का पहाड़, उगते हैं कश्मीर के केसर, थाईलैंड के ड्रैगन फ्रूट भी