विज्ञापन

MP कांग्रेस का विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन, विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात, जानिए क्या है मांग?

MP Congress on Vijay Shah: सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मंत्री विजय शाह को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों के एक समूह ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के राज्यपाल के आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था.

MP कांग्रेस का विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन, विधायकों ने राज्यपाल से की मुलाकात, जानिए क्या है मांग?
MP Congress on Vijay Shah: विजय शाह पर बवाल

MP Congress on Vijay Shah: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजभवन में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress) विधायक दल ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल को भाजपा के मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने के लिए ज्ञापन सौंपने के बाद राजभवन के बाहर कड़ा प्रदर्शन किया. कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि "हाईकोर्ट ने अपनी सुनवाई में भी विजय शाह जी के इस बयान को "GUTTER LANGUAGE" अर्थात अपमान जनक भाषा की संज्ञा दी. कांग्रेस सहित पूरे देश की आज यही मांग है कि भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह का सेना और कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी करना राष्ट्रद्रोह के बराबर है जिसपर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त करना चाहिए."

उमंग सिंगार ने कहा- "समानता का अधिकार..."

इस मामले में उमंग सिंगार ने कहा कि "भारतीय संविधान का अनुच्छेद 14 सभी नागरिकों को कानून के समक्ष समानता का अधिकार देता है. किसी को विशेष दर्जा नहीं दिया जा सकता. लेकिन मध्य प्रदेश सरकार सेना का अपमान करने वाले मंत्री को भी 'श्री' कहकर संबोधित कर रही है-क्या यह उच्च न्यायालय की अवमानना नहीं? क्या सरकार विजय शाह को 'श्री' कहकर अपनी स्वामीभक्ति दिखा रही है? कानून सबके लिए समान है."

MP Congress: विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

MP Congress: विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

क्या है मामला?

सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मंत्री विजय शाह को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों के एक समूह ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के राज्यपाल के आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था. विपक्ष के नेता उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर बैठ गए था.

सिंघार ने कहा, 'हां, 15 विधायक मेरे साथ हैं. हमने राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. हमने शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है.'

राज्य के आदिवासी मामलों के मंत्री शाह ने इस सप्ताह की शुरुआत में इंदौर जिले के एक ग्रामीण इलाके में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कुरैशी का नाम लिए बिना कथित विवादित टिप्पणी की थी. टिप्पणी पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने बुधवार को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.

कांग्रेस शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा, 'तीन दिन हो गए हैं और शाह को अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया है. हम उनका इस्तीफा चाहते हैं और इसलिए हम सड़कों पर उतरे हैं.'

विपक्षी दल ने उच्चतम न्यायालय में शाह की याचिका पर सुनवाई से पहले धरना दिया है. बृहस्पतिवार को सर्वोच्च न्यायालय ने कर्नल कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मंत्री शाह को फटकार लगाई और सुनवाई शुक्रवार के लिए टाल दी. कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का विवरण नयी दिल्ली में नियमित पत्रकार वार्ताओं में विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ मिल कर साझा करती थीं . इन पत्रकार वार्ताओं में विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी शामिल होते थे.

यह भी पढ़ें : BJP मंत्री विजय शाह के खिलाफ 'सर्वोच्च' सुनवाई आज, माफी से नहीं बनी बात; कर्नल सोफिया कुरैशी केस में घिरे

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त जारी, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250

यह भी पढ़ें : Drug Case: लहसुन में छिपाकर ड्रग्स की तस्करी! मंदसौर से मुंबई तक सप्लाई, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

यह भी पढ़ें : MP High Court: हाईकोर्ट ने विजय शाह की FIR पर उठाए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close