Vijaypur MLA: श्योपुर के विजयपुर से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली है. गत 13 नवंबर को हुए विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे रामनिवास रावत को हराने वाले कांग्रेस विधायक पर बीजेपी ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कर सकती है. बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने सोमवार को ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक सार्वजनिक मंच पर अपने बयान को लेकर माफी मांगे वरना उनके खिलाफ बीजेपी केस दर्ज करेगी.
Love Jihad: किशोरी को किया अगवा, जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आईजी कार्यालय पहुंचा लव जेहाद का सनसनीखेज मामला!
गौरतलब है श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में बीजेपी के वन मंत्री रामनिवास रावत को हराकर कांग्रेस से निर्वाचित होकर विधायक बने मुकेश मल्होत्रा ने अपनी जीत के बाद बीजेपी पर उपचुनाव के दौरान उन्हें 5 करोड़ का ऑफर करने के दावा किया था. कांग्रेस विधायक का कहना था कि मंत्री रामनिवास रावत के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने की बात कही गई थी.
विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार और वन मंत्री रामनिवास रावत पर उनके एक TI रिश्तेदार के जरिए 5 करोड़ रुपए का लालच देते हुए चुनाव नहीं लड़ने का दावा किया गया था. कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा के चुनाव जीतने के बाद बीजेपी पर आरोप लगाए जाने के बाद श्योपुर बीजेपी संगठन कार्रवाई के मूड मे आ गई है.
A Reel Land You Jail: रील का चक्कर पहुंचा सकती है जेल? जरूर पढ़ लें भोपाल पुलिस की नई सोशल मीडिया एडवाइजरी
श्योपुर के बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जाट ने कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि चुनाव जीतने के बाद मुकेश मल्होत्रा लोकप्रियता बढ़ाने के लिए बीजेपी उम्मीदवार ओर भाजपा बेबुनियादी आरोप लगा रहे है. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक पर बीजेपी नेताओ की छवि ख़राब करने का आरोप लगाया.
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक पर उनके आरोपों के सबूत सार्वजनिक करने की बात कही है और सबूत नहीं देने पर सार्वजनिक रूप से बीजेपी संगठन से माफ़ी मांगने का अल्टीमेटम देते हुए चेतवानी दी है कि अगर कांग्रेस विधायक माफ़ी नहीं मांगते तो बीजेपी उनके खिलाफ कोर्ट जाते हुए उनके खिलाफ मानहानि का दावा ठोकेगी.
ये भी पढ़ें-ये कैसी पुलिस? जिंदा छोड़ो, लाश के साथ भी बदसलूकी, ढाई घंटे तक गिड़गिड़ाते रहे परिजन, लेकिन...