विज्ञापन

ये कैसी पुलिस? जिंदा छोड़ो, लाश के साथ भी बदसलूकी, ढाई घंटे तक गिड़गिड़ाते रहे परिजन, लेकिन...

MP-UP Border Police: एमपी की हरपालपुर थाने की पुलिस और यूपी की महोबकंड थाने की पुलिस सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक का शव परिजनों को सौंपने में असंवेदनशीलता की सारी सीमा को पार कर गए. करीब ढाई घंटे तक परिजन गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन शव उन्हें नहीं सौंपा गया.

ये कैसी पुलिस? जिंदा छोड़ो, लाश के साथ भी बदसलूकी, ढाई घंटे तक गिड़गिड़ाते रहे परिजन, लेकिन...
Border police break all record of Insensitivity

State Border Police: झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर रविवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. दुर्घटना मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस की सीमा पर हुई थी. मध्य प्रदेश सीमा की हरपालपुर थाने की पुलिस और उत्तर प्रदेश सीमा की महोबकंड थाना की पुलिस ने मृतक का शव परिजनों को सौंपने असंवेदनशीला की सारी हदें पार कर दी.

Love Jihad: किशोरी को किया अगवा, जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आईजी कार्यालय पहुंचा लव जेहाद का सनसनीखेज मामला!

एमपी की हरपालपुर थाने की पुलिस और यूपी की महोबकंड थाने की पुलिस सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक का शव परिजनों को सौंपने में असंवेदनशीलता की सारी सीमा को पार कर गए. करीब ढाई घंटे तक परिजन गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन शव उन्हें नहीं सौंपा गया.

मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था युवक

गौरतलब है रविवार को दिल्ली जा रहा युवक मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सीमा पर सड़क पार करते हुए एक चार पहिया वाहन से टकरा गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद दोनों राज्यों की पुलिस के बीच सीमा को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिसके चलते युवक का शव ढाई घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा.

झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर हादसे का शिकार हुआ युवक

सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक की शिनाख्त राहुल अहरिवार के रूप में हुई है. सूचना पाकर मृत युवक के पिता रतन अहिरवार निवासी महोबाकंठ थाना क्षेत्र मौके पर पहुंचे. युवक रविवार को घर से बैग लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ था, युवक गांव के कुछ दूरी पर झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर सड़क पार कर रहा था, तभी चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया.

A Reel Land You Jail: रील का चक्कर पहुंचा सकती है जेल? जरूर पढ़ लें भोपाल पुलिस की नई सोशल मीडिया एडवाइजरी

दुर्घटना के बाद महोबकंठ थाने पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन बाद में दुर्घटना क्षेत्र हरपालपुर थाना क्षेत्र बताकर पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद मामले की सूचना एमपी पुलिस को दो गई, लेकिन हरपालपुर थाने ने सीमा का हवाला देकर शव लेने से इनकार कर दिया.

सीमा विवाद को लेकर पुलिस ने ढ़ाई घंटे तक रोके रखा शव

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों राज्यों की पुलिस सीमा विवाद को लेकर दुर्घटना मारे गए युवक का शव करीब ढ़ाई घंटे तक रोके रखा. इस बीच परिजन पुलिस से गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. हारकर परिजनों ने हाइवे पर प्रदर्शन करने को मजबूर हुए तब हरकत में आई पुलिस मृतक का शव सौंपने की कार्रवाई शुरू की 

दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र की सड़क का एक हिस्सा MP और दूसरा MP में है

हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने तर्क दिया कि दुर्घटना वाली जगह यूपी में आता है, इसमें एमपी पुलिस का कोई रोल नहीं है, जबकि महोबकंठ थाना प्रभारी विकास गुप्ता का कहना था कि इसके पहले उक्त क्षेत्र में जो भी कार्रवाई हुई है, वह हरपालपुर पुलिस ने की है. तर्क में कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाली सड़क का एक हिस्सा यूपी और दूसरा हिस्सा एमपी में है.

अधिकारियों के निर्देश पर हरपालपुर थाने ने कब्जे में लिया शव

सीमा के विवाद की यह प्रक्रिया करीब ढाई घंटे तक चलती रही, इस बीच हरपालपुर पुलिस मौके से चली भी गई. परिजनों ने भीषण ठंड में हाइवे पर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, तब कहीं जाकर हरपालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ट्रैफिक खुलवाया. हरपालपुर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें-School Time: हुर्रे! अब स्कूलों में 10 बजे से लगेगी क्लास, नर्सरी से 8वीं क्लास के बच्चों के आए गए मजे!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close