विज्ञापन

Indore News: विहिप के कार्यक्रम में CM ने सुनाया शाहबानो मामला; मुस्लिम महिलाओं को लेकर ये कहा

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विश्व हिंदू परिषद की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि परिषद ने हमेशा महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए बड़े बदलावों की सराहना की. साथ ही, कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.  

Indore News: विहिप के कार्यक्रम में CM ने सुनाया शाहबानो मामला; मुस्लिम महिलाओं को लेकर ये कहा
Indore News: विहिप के कार्यक्रम में CM ने सुनाया शाहबानो मामला; मुस्लिम महिलाओं को लेकर ये कहा

MP News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आयोजित विश्व हिंदू परिषद (VHP) की अखिल भारतीय लीगल सेल (विधि प्रकोष्ठ) की दो दिवसीय बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हाल ही में बने नए कानून न्याय की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि इस पार्टी की पिछली सरकारों ने तुष्टिकरण की नीति के तहत मुस्लिम महिलाओं को उनके जायज अधिकारों से वंचित किया. यादव ने इंदौर में विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रकोष्ठ के एक कार्यक्रम में प्रसिद्ध शाहबानो प्रकरण का उल्लेख करते हुए यह बात कही.

मुख्यमंत्री ने विश्व हिंदू परिषद की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि परिषद ने हमेशा महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए बड़े बदलावों की सराहना की. साथ ही, कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.  

सीएम मोहन ने कहा कि "शाहबानो इंदौर की ही रहने वाली थीं. उन्होंने 1978 में अपने पति द्वारा तलाक दिए जाने के बाद उससे गुजारा-भत्ता पाने के लिए स्थानीय अदालत में मुकदमा दायर किया था. शीर्ष न्यायालय ने 1985 में शाहबानो के पक्ष में फैसला सुनाया था."

मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शनों के बाद राजीव गांधी सरकार ने 1986 में मुस्लिम महिला (तलाक पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम बनाया था. इस कानून ने शाहबानो प्रकरण में शीर्ष न्यायालय के फैसले को अप्रभावी बना दिया था.

कांग्रेस सरकार को घेरा

मुख्यमंत्री यादव ने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहने के दौरान हमेशा तुष्टिकरण की नीति अपनाते हुए मुस्लिम महिलाओं को उनके जायज अधिकारों से वंचित किया.

सीएम ने कहा,‘‘अपने जायज अधिकारों के लिए लड़ने वाली मुस्लिम बहनों के साथ अन्याय का पाप कांग्रेस और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किया था.''

सीएम मोहन यादव ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर शांतिपूर्ण तरीके से भव्य मंदिर बनने और इसमें प्राण-प्रतिष्ठा होने का भी जिक्र किया.

उन्होंने मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मसले को लेकर विचाराधीन मामले की ओर इशारा करते हुए कहा,‘‘भगवान विश्वनाथ हमें आनंद का अवसर दे रहे हैं. बाबा महाकाल के महालोक का आनंद आ गया है और भगवान राम भी आनंद से मुस्कुरा रहे हैं. निश्चित तौर पर कानूनसम्मत तरीके से हमारी और आप सबकी आंखों के सामने कृष्ण कन्हैया भी मुस्कुराएंगे और मथुरा में आनंद छाएगा.''

मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के कानूनी सुधारों की तारीफ करते हुए कहा,‘‘भारत का कानून आंखें खोलकर न्याय करने वाला है. आंखें बंद करके न्याय नहीं हो सकता है.''

यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार तीनों नयी न्याय संहिताओं को लागू करने की दिशा में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है. मुख्यमंत्री ने धर्मस्थलों पर लगाए जाने वाले ध्वनिविस्तारक यंत्रों के नियमन और खुले में मांस की बिक्री पर रोक को लेकर राज्य सरकार के कदमों का उल्लेख किया और कहा,‘‘लाउडस्पीकर कहीं भी लगे हों, लेकिन उनकी संख्या और ध्वनिसीमा तो नियत होनी ही चाहिए. हमने नियम-कायदों के मुताबिक राज्य में 60,000 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए हैं.'' यादव ने यह भी कहा,‘‘आप अपने-अपने धर्म की इबादत करो. इसकी कोई मनाही नहीं है, लेकिन कानून का पालन तो सबको करना पड़ेगा. कानून सबके लिए बराबर है.''

यह भी पढ़ें : MP Soybean Crop: फसल खराब; चिंता न करें किसान, CM ने कहा-प्रभावित हर खेत का होगा सर्वे, सरकार करेगी मदद

यह भी पढ़ें : PM Modi के जन्मदिन पर धार से शुरु होगा ये अभियान; CM मोहन ने कहा- लाडली बहनों को ₹5 लाख तक का निःशुल्क बीमा

यह भी पढ़ें : Badal Raag Samaroh: साधना और सौंदर्य का संगम; ऐसी है डॉ यास्मीन सिंह की नृत्य यात्रा, NDTV से खास बातचीत

यह भी पढ़ें : Vidisha Rape Case: शर्मनाक! डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म; कोर्ट सुनाई ऐसी सजा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close