
MP News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आयोजित विश्व हिंदू परिषद (VHP) की अखिल भारतीय लीगल सेल (विधि प्रकोष्ठ) की दो दिवसीय बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हाल ही में बने नए कानून न्याय की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि इस पार्टी की पिछली सरकारों ने तुष्टिकरण की नीति के तहत मुस्लिम महिलाओं को उनके जायज अधिकारों से वंचित किया. यादव ने इंदौर में विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रकोष्ठ के एक कार्यक्रम में प्रसिद्ध शाहबानो प्रकरण का उल्लेख करते हुए यह बात कही.
शाहबानो केस में केवल तुष्टीकरण के लिए राजीव गांधी जी ने हक की लड़ाई में कोर्ट के निर्णय को अन्याय के रूप में लागू किया था। pic.twitter.com/4sEti4ytMX
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 13, 2025
मुख्यमंत्री ने विश्व हिंदू परिषद की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि परिषद ने हमेशा महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए बड़े बदलावों की सराहना की. साथ ही, कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.
मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शनों के बाद राजीव गांधी सरकार ने 1986 में मुस्लिम महिला (तलाक पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम बनाया था. इस कानून ने शाहबानो प्रकरण में शीर्ष न्यायालय के फैसले को अप्रभावी बना दिया था.
कांग्रेस सरकार को घेरा
मुख्यमंत्री यादव ने तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहने के दौरान हमेशा तुष्टिकरण की नीति अपनाते हुए मुस्लिम महिलाओं को उनके जायज अधिकारों से वंचित किया.
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद अब मथुरा में श्री कृष्ण कन्हैया मुस्कुराएंगे। pic.twitter.com/vZd8h86ssz
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 13, 2025
सीएम मोहन यादव ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर शांतिपूर्ण तरीके से भव्य मंदिर बनने और इसमें प्राण-प्रतिष्ठा होने का भी जिक्र किया.
उन्होंने मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मसले को लेकर विचाराधीन मामले की ओर इशारा करते हुए कहा,‘‘भगवान विश्वनाथ हमें आनंद का अवसर दे रहे हैं. बाबा महाकाल के महालोक का आनंद आ गया है और भगवान राम भी आनंद से मुस्कुरा रहे हैं. निश्चित तौर पर कानूनसम्मत तरीके से हमारी और आप सबकी आंखों के सामने कृष्ण कन्हैया भी मुस्कुराएंगे और मथुरा में आनंद छाएगा.''
क्या मछली, क्या मगरमच्छ, क्या अपराध की हवेली... हमारी सरकार ने सबको ठिकाने लगाया है। pic.twitter.com/Vi21kGdKHc
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 13, 2025
यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार तीनों नयी न्याय संहिताओं को लागू करने की दिशा में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है. मुख्यमंत्री ने धर्मस्थलों पर लगाए जाने वाले ध्वनिविस्तारक यंत्रों के नियमन और खुले में मांस की बिक्री पर रोक को लेकर राज्य सरकार के कदमों का उल्लेख किया और कहा,‘‘लाउडस्पीकर कहीं भी लगे हों, लेकिन उनकी संख्या और ध्वनिसीमा तो नियत होनी ही चाहिए. हमने नियम-कायदों के मुताबिक राज्य में 60,000 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए हैं.'' यादव ने यह भी कहा,‘‘आप अपने-अपने धर्म की इबादत करो. इसकी कोई मनाही नहीं है, लेकिन कानून का पालन तो सबको करना पड़ेगा. कानून सबके लिए बराबर है.''
यह भी पढ़ें : MP Soybean Crop: फसल खराब; चिंता न करें किसान, CM ने कहा-प्रभावित हर खेत का होगा सर्वे, सरकार करेगी मदद
यह भी पढ़ें : PM Modi के जन्मदिन पर धार से शुरु होगा ये अभियान; CM मोहन ने कहा- लाडली बहनों को ₹5 लाख तक का निःशुल्क बीमा
यह भी पढ़ें : Badal Raag Samaroh: साधना और सौंदर्य का संगम; ऐसी है डॉ यास्मीन सिंह की नृत्य यात्रा, NDTV से खास बातचीत
यह भी पढ़ें : Vidisha Rape Case: शर्मनाक! डेढ़ साल की बच्ची से दुष्कर्म; कोर्ट सुनाई ऐसी सजा