MP Politics : कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) आज कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करने रतलाम (Ratlam) पहुंचें थे. जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर जमकर हमला बोला. PCC चीफ ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि अबकी बार 15 से ज्यादा सीट लाएंगे ओर रतलाम भी जीतेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की चुरू सभा पर जीतू ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आरोप चाहे जितने भी लगाए... उन्होंने 2 करोड़ रोजगार का बोला था लेकिन आज हर घर मे बेरोजगारी है. इसके बाद जीतू पटवारी ने आगे कहा,
❝प्रधानमंत्री जी कुछ भी बोलें सच सबके सामने हैं. उन्होंने काले धन की बात की थी... स्विस बैंक की लिस्ट की बात की थी. इन्होंने 15-15 लाख की बात की थी... लेकिन SBI की लिस्ट में साफ़ हो गया कि BJP के पास काला धन है. प्रधानमंत्री अब भले ही आरोप लगाए और 50 साल पहले की बातें करें, पर आपके और आम जनता के परिवार में उसे बात का कोई असर नहीं है....आज जो हालात हैं उसका असर है.❞
जीतू पटवारी
राम मंदिर को लेकर पटवारी ने दिया बड़ा बयान
BJP अपने पाप और अपने कर्मों को छुपाना चाहती है जैसा उन्होंने बोला वैसा BJP कुछ नहीं किया. देश में बेरोजगारी में हम नंबर एक पर हैं. 80 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं. भगवान राम के मंदिर के ताले हमने खुलवाए हैं. कांग्रेस पार्टी में वोट के निर्देश से खुलवाए हैं. अब मोदी जी हैं इसलिए जो कोर्ट का फैसला हुआ वो देश ने माना और इस फैसले को हमने भी माना. लेकिन इन सब बातों से आपके घर का राशन सस्ता नहीं होता जनता के घर का राशन सस्ता नहीं होता.