विज्ञापन
Story ProgressBack

"राम मंदिर हमने खुलवाए हैं..." PCC चीफ जीतू पटवारी ने BJP पर निशाना साधते हुए दिया बड़ा बयान 

Madhya Pradesh News in Hindi : कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) आज कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करने रतलाम (Ratlam) पहुंचें थे. जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर जमकर हमला बोला. PCC चीफ ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि अबकी बार 15 से ज्यादा सीट लाएंगे ओर रतलाम भी जीतेंगे.

Read Time: 3 min
Congress State President Jitu Patwari

MP Politics : कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) आज कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करने रतलाम (Ratlam) पहुंचें थे. जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर जमकर हमला बोला. PCC चीफ ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि अबकी बार 15 से ज्यादा सीट लाएंगे ओर रतलाम भी जीतेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की चुरू सभा पर जीतू ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आरोप चाहे जितने भी लगाए... उन्होंने 2 करोड़ रोजगार का बोला था लेकिन आज हर घर मे बेरोजगारी है. इसके बाद जीतू पटवारी ने आगे कहा,


❝प्रधानमंत्री जी कुछ भी बोलें सच सबके सामने हैं. उन्होंने काले धन की बात की थी... स्विस बैंक की लिस्ट की बात की थी. इन्होंने 15-15 लाख की बात की थी... लेकिन SBI की लिस्ट में साफ़ हो गया कि BJP के पास काला धन है. प्रधानमंत्री अब भले ही आरोप लगाए और 50 साल पहले की बातें करें, पर आपके और आम जनता के परिवार में उसे बात का कोई असर नहीं है....आज जो हालात हैं उसका असर है.❞

ये भी पढ़ें : "लोकतंत्र में तानाशाही क्यों"...? पटवारी ने BJP पर दागे 5 सवाल, कहा- VD शर्मा ने नहीं किया कोई विकास

❝कांग्रेस विधायक के BJP में जाने पर जीतू ने कहा कि जिन्होंने डर के काम किया, जिनमें क्षमता नहीं है काम करने की, जिन्होंने कोई काम किए हो जिन्हें डर लगता है प्रशासन से सरकार से, तो वह क्या करेंगे? कांग्रेस में रहकर के भी कुछ नहीं कर सकते, तो ऐसे लोगों को BJP खरीद कर खुश होना चाहती है पर जनता तो यही हैं.❞

जीतू पटवारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 

राम मंदिर को लेकर पटवारी ने दिया बड़ा बयान

 BJP अपने पाप और अपने कर्मों को छुपाना चाहती है जैसा उन्होंने बोला वैसा BJP कुछ नहीं किया. देश में बेरोजगारी में हम नंबर एक पर हैं. 80 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं. भगवान राम के मंदिर के ताले हमने खुलवाए हैं. कांग्रेस पार्टी में वोट के निर्देश से खुलवाए हैं. अब मोदी जी हैं इसलिए जो कोर्ट का फैसला हुआ वो देश ने माना और इस फैसले को हमने भी माना. लेकिन इन सब बातों से आपके घर का राशन सस्ता नहीं होता जनता के घर का राशन सस्ता नहीं होता.

यह भी पढ़ें : RGPV घोटाले ने पकड़ा ज़ोर, कुलपति समेत फरार 5 आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस | RGPV Scam
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close