Congress Appoints BJP Leader Malti Tiwari: मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक फैसले ने प्रदेश के डिंडोरी जिले की राजनीति में भूचाल ला दिया है. साथ ही खुद पार्टी की भी जमकर फजीहत हो रही है. सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद अब इस पर सफाई दी जा रही है.
दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डिंडोरी से भाजपा नेत्री मालती तिवारी को कांग्रेस पार्टी में प्रदेश स्तर का पदाधिकारी बना दिया. 17 जनवरी को कांग्रेस द्वारा महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ की जारी सूची में मालती तिवारी को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया. सूची जारी होते ही कांग्रेस और भाजपा दोनों ही खेमों में खलबली मच गई. हालांकि, जानकारी लगते ही मालती तिवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर खुद को भाजपा की सक्रिय सदस्य और जिला मंत्री बताते हुए कांग्रेस की सूची पर सवाल खड़े कर दिए.

दो साल पहले मालती ने छोड़ी थी कांग्रेस
बता दें कि वर्तमान में भाजपा की जिला मंत्री मालती तिवारी पहले कांग्रेस की ओर से अमरपुर ब्लॉक अध्यक्ष रह चुकी हैं, करीब दो साल पहले वे कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई थीं. माना जा रहा है कि इसी कारण यह गफलत हुई है.
भाजपा ने बोला हमला
इस पूरे मामले पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम ने NDTV से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया, जिसके चलते यह चूक हुई है. वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इसे संगठन की अव्यवस्था का उदाहरण बताया.