Congress Lok Sabha candidate 2nd List 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज अपनी दूसरी लिस्ट (Congress Candidate List) जारी कर दी है. कांग्रेस ने राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत 4 राज्यों की 43 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) ने कहा, "हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है। आज, हम दूसरी सूची की घोषणा करने जा रहे हैं. कल केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) ने बैठक की और असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दे दी.
पहले मध्य प्रदेश के 10 नामों को जानिए किसे कहां से टिकट मिला?
1. भिंड- फूल सिंह बरैया
2. टीकमगढ़- पंकज अहिरवार
3. सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा
4. सीधी- कमलेश्वर पटेल
5. मंडला - ओंकार सिंह मरकाम
6. छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
7. देवास - राजेंद्र मालवीय
8.धार - राधेश्याम मुवेल
9. खरगोन - पोरलाल खरते
10. बैतूल - रामू टेकाम
ये रही सभी 43 उम्मीदवारों की सूची
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. नकुलनाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. राहुल कस्वा राजस्थान के चुरू से और वैभव गहलोत राजस्थान के जालौर से चुनाव लड़ेंगे. फूल सिंह बरैया मध्य प्रदेश के भिंड से चुनाव लड़ेंगे.
असम के जोरहाट से अपनी उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, "मैं कांग्रेस दल के नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने मेरे कंधों पर एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. मैं खुश हूं कि लिस्ट फाइनल हो चुकी है और हमारा लक्ष्य तय हो चुका है."
कांग्रेस के लिए आने वाला समय बहुत खराब है : CM मोहन यादव
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार सूची पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "कांग्रेस के लिए आने वाला समय बहुत खराब है. उनके बड़े नेता पहले ही मैदान छोड़ रहे हैं और उसका परिणाम भी दिखाई दे रहा है."
यह भी पढ़ें : MP के निमाड़ में NIA की बड़ी कार्रवाई, सिकलीगरों-खालिस्तानियों से जुड़े हथियारों को लेकर हुई तलाशी