MP News Latest: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्यपाल का निवास स्थान राजभवन (Raj Bhavan) है. आम लोग इसे आसानी से नहीं देख सकते हैं. इसके आसपास और अंदर बहुत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होती है. लेकिन, अब आपको इसके दीदार का मौका मिल सकता है. गणतंत्र दिवस 2025 (Republic Day 2025) के खास मौके पर आमजन इसके अंदर जा सकेंगे. राज्यपाल ने निर्देश दिए हैं कि 25 जनवरी से 27 जनवरी तक यह राजभवन आम लोगों के लिए खुला रहेगा और लोग राजभवन को करीब से देखकर जान सकेंगे कि राज्यपाल का निवास कैसा होता है.
इस समय के दौरान ही अनुमति
राज्य के राज्यपाल मंगू भाई पटेल के निर्देश पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन 25 से 27 जनवरी तक आमजन के लिए खोला जा रहा है. इस अवधि में आमजन राजभवन की ऐतिहासिकता का साक्षात्कार कर सकेंगे. राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव केसी. गुप्ता ने बताया कि नागरिक निर्धारित अवधि 25 और 27 जनवरी को दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक और गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक राजभवन का अवलोकन कर सकेंगे. .
ये भी पढ़ें :- Lokayukta Raid: लोकायुक्त पुलिस ने उप यंत्री को 20,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, निर्माण कार्य के मूल्यांकन के लिए मांग रहा था पैसे
कर सकेंगे ऐतिहासिकता का साक्षात्कार
बताया गया कि एमपी राजभवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागरिकों को 1796 ई. की ऐतिहासिक तोप और 1887 ई. में बना सुंदर बैंक्वेट हॉल देखने को मिलेगा. बैंक्वेट हॉल का वास्तुशिल्प और झूमर विशेष दर्शनीय है. इसी प्रकार संदीपनि सभागार स्थित उपहार गैलरी, आर्टिफिशियल वाइल्ड लाइफ पर आधारित पंचतंत्र उद्यान, सुंदर सुसज्जित लॉन, विभिन्न प्रजातियों के मनमोहक फूल, पेड़-पौधे भी देख सकेंगे. राजभवन में आने वाले आगंतुकों का गेट नंबर दो से प्रवेश और निकास होगा. वाहन पार्किंग मिंटो हॉल परिसर में रहेगी.
ये भी पढ़ें :- Mahakal Mobile Ban: अब महाकाल के दरबार में मोबाइल का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल, मंदिर प्रशासन ने इस वजह से उठाया कठोर कदम