पीएम मोदी के दौरे से पहले ग्राउंड पर सीएम साय, अधिकारियों को सख्त निर्देश- नहीं रहनी चाहिए कोई भी कमी

PM Narendra Mod Chhattisgarh Visit News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन राज्य के लिए गौरव का अवसर है. इस दौरान हर व्यवस्था उत्कृष्टता का प्रतीक बने, प्रदेश की संस्कृति, आत्मगौरव और प्रगति की झलक प्रत्येक स्थल पर नजर आनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर के दौरे पर आ रहे हैं. इसे लेकर सरकार और प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट पर है. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को खुद नवा रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन राज्य के लिए गौरव का अवसर है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस दौरान हर व्यवस्था उत्कृष्टता का प्रतीक बने, प्रदेश की संस्कृति, आत्मगौरव और प्रगति की झलक प्रत्येक स्थल पर नजर आनी चाहिए. 

मुख्यमंत्री ने किए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण

अपने दौरे के दौरान सीएम साय ने सबसे पहले नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा, सभागार व्यवस्था, मंच और अतिथियों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद वे प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने ध्यान केंद्र के सभागार, मेडिटेशन रूम और बाहरी परिसर का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए.

जनजातीय अस्मिता का प्रतीक बनेगा ट्राइबल म्यूजियम

मुख्यमंत्री साय ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय जनजातीय समाज की वीरता, बलिदान और अस्मिता का अमर प्रतीक बनेगा. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संग्रहालय का प्रत्येक अनुभाग इस तरह तैयार किया जाए कि आगंतुक छत्तीसगढ़ के जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास से गहराई से परिचित हो सकें. उन्होंने प्रदर्शनी दीर्घाओं, मल्टीमीडिया गैलरी, स्मृति कक्ष और बाहरी परिसर की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की.

मुख्य कार्यक्रम स्थल भी पहुंचे सीएम, यहा कहा 

मुख्यमंत्री साय ने नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल का भी निरीक्षण किया और तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने मुख्य मंच, पार्किंग क्षेत्र, विभागीय डोम, प्रदर्शनी दीर्घा, वीआईपी दीर्घा और आमजन के लिए बनाए गए मार्गों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों, संस्कृति और आत्मविश्वास का उत्सव है, इसलिए यह आयोजन उत्कृष्टता की नई मिसाल बने. उन्होंने कहा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं. इस दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और आमजन की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाए.

Advertisement

ये खबरें भी पढ़ें...

पति की जलने से मौत, खुद की सांसों पर संकट, बेटी को कार से पहुंचाया अस्पताल...कांग्रेस नेता की पत्नी की बहादुरी 

 भिंड पेशाब कांड़: सांसद रावण ने पीड़ित दलित से की बात, बोले- सब ठीक कर दूंगा, घबराना नहीं; जल्द आऊंगा 

Advertisement

लाड़ली बहनों को नहीं मिला शगुन, खाते में नहीं आए भाई दूज के ₹250! अब कब मिलेंगे, 1500 की शुरुआत कब से?

'हिप्नोटाइज' कर लूट, गहनों से लदी महिला ने सबकुछ उतारकर लूटेरों को दिया, होश आया तो रह गई सन्न

Topics mentioned in this article