विज्ञापन

CM Rise School: सीएम राइज स्कूल में भ्रष्टाचार की आंच; BJP ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा?

CM Rise School: विदिशा के बरईपुरा इलाके में बने सीएम राइज स्कूल के हालात बेहद खराब हैं. क्लासरूम जर्जर हो चुके हैं. लैब की दीवारों में करंट दौड़ रहा है. स्मार्ट क्लास का फर्नीचर कबाड़ बन चुका है. 500 क्षमता वाले स्कूल में 900 बच्चे किसी तरह पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि आखिर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों?

CM Rise School: सीएम राइज स्कूल में भ्रष्टाचार की आंच; BJP ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा?
CM Rise School: सीएम राइज स्कूल में भ्रष्टाचार की आंच; BJP ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा?

CM Rise School Vidisha: मध्य प्रदेश सरकार ने वादा किया था कि सीएम राइज स्कूल (CM Rise School अब सांदीपनि विद्यालय) बच्चों को नई रोशनी देंगे, लेकिन विदिशा का सीएम राइज स्कूल कुछ और ही हकीकत बयां कर रहा है. भ्रष्टाचार की गवाही देता खंडहरनुमा यहां का भवन कई सवाल पैदा कर रहा है. इसमें लाखों रुपए खर्च हुए, स्मार्ट क्लासरूम और हाईटेक सुविधाओं के सपने दिखाए गए, लेकिन आज बच्चे टूटती दीवारों और टपकती छत के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं. एनडीटीवी ने यह मुद्दा उठाया तो खुलासा हुआ कि स्कूल का घटिया निर्माण नगर पालिका ने कराया था. भारतीय जनता पार्टी के ही पार्षद संतोष पेंटर सामने आए और अपनी ही पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष व इंजीनियरों पर गंभीर आरोप लगाए.

BJP पार्षद ने क्या कहा?

भारतीय जनता पार्टी के ही पार्षद संतोष पेंटर ने कहा कि "25 लाख का निर्माण कार्य पूरी तरह से घटिया था, बार-बार आपत्ति जताई, लेकिन मिलीभगत से ठेकेदार को पेमेंट कर दिया गया. ठेकेदार का काम घटिया था. पेमेंट रोकना चाहिए था फिर भी नगर पालिका ने मिलीभगत से भुगतान कर दिया. हम आज भी जांच की मांग करते हैं.”

"पार्षद ने यहां तक कहा कि शिकायत स्थानीय विधायक मुकेश टंडन तक की गई, लेकिन नगर पालिका ने किसी की एक न सुनी. नतीजा यह हुआ कि सरकार की गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और स्कूल खंडहर में तब्दील हो गया."

विदिशा के बरईपुरा इलाके में बने सीएम राइज स्कूल के हालात बेहद खराब हैं. क्लासरूम जर्जर हो चुके हैं. लैब की दीवारों में करंट दौड़ रहा है. स्मार्ट क्लास का फर्नीचर कबाड़ बन चुका है. 500 क्षमता वाले स्कूल में 900 बच्चे किसी तरह पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि आखिर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों?

कांग्रेस ने भी बोला हमला

इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने भी बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि सीएम राइज स्कूल भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बन चुके हैं – चाहे निर्माण हो या एजेंसी का खेल, हर जगह घोटाले की गंध है. कांग्रेस प्रवक्ता अरुण अवस्थी ने कहा कि "सीएम राइज स्कूल भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गए हैं. भाजपा की सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है."

सवाल अब यही है कि लाखों रुपए खर्च कर जो स्कूल खड़ा हुआ था. वह कुछ सालों में ही खंडहर क्यों बन गया? आखिर जिम्मेदार कौन है – नगर पालिका, ठेकेदार या फिर सरकार ? फिलहाल जांच की मांग तो हो रही है. लेकिन जब तक कार्रवाई नहीं होती, विदिशा के बच्चों का भविष्य इसी जर्जर इमारत में कैद रहेगा."

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का मऊगंज दौरा; 241 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का महिला सम्मेलन में बड़ा ऐलान; लाडली बहनों को कब से मिलेंगे 3000? यहां जल्द होगा मेडिकल कॉलेज

यह भी पढ़ें : Tiger Attack: भोपाल में दो स्टूडेंट्स पर बाघ का हमला; आए गंभीर घाव, यहां हुआ था टाइगर से आमना-सामना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close