
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को सीएम हाउस से प्रदेश के 11 जिलों के 17500 किसानों को 20 करोड़ 60 लाख रुपए बाढ़ राहत राशि का वितरण किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बीते दिनों प्रदेश में अतिवृष्टि (प्राकृतिक आपदा) के कारण फसलों को हुई क्षति के मुआवजे के रूप में प्रभावित किसानों के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए इस राहत राशि का हस्तांतरण किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रभावित किसानों से वर्चुअल संवाद करते हुए कहा है कि प्रदेश के अन्नदाताओं की खुशहाली और उनकी मुस्कान ही हमारी सरकार की ताकत है.
किसान और सीमा पर जवान दोनों अपनी मेहनत से देश की सेवा करते हैं : CM @DrMohanYadav51 @mprevenuedeptt @minmpkrishi #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/MZrxLEy0uB
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 6, 2025
कोई भी किसान मौसम की मार पर बेसहारा नहीं रहेगा : CM
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि "मौसम की मार में हम किसानों को बेसहारा नहीं रहने देंगे. उन्होंने कहा कि जो होना था, हो चुका. हम अपने किसानों को उनकी फसल क्षति का समुचित मुआवजा दे रहे हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अन्नदाताओं को भरोसा दिलाया कि प्रदेश का कोई भी किसान मौसम की मार पर बेसहारा नहीं रहेगा. हमारी सरकार सुख-दुख सहित हर परिस्थिति में किसानों के साथ है. सबको राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी."
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज निवास स्थित समत्व भवन से प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों के खाते में राहत राशि का अंतरण कर प्रदेश के विभिन्न जिलों के किसान हितग्राहियों से संवाद किया@DrMohanYadav51 @mprevenuedeptt @minmpkrishi #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/pdiaPrNLo6
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 6, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिवपुरी के किसान राघवेन्द्र और जगत पाल, दमोह के सरदार सिंह और संग्राम सिंह, अशोकनगर के प्रदीप सिंह रघुवंशी और कल्याण सिंह, धार के ओमप्रकाश और जगदीश, छतरपुर के रमेश और प्रकाश, रायसेन के अरविंद और अमर सिंह से वर्चुअली संवाद किया.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा बीते अगस्त महीने में प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुई विभिन्न क्षतियों से प्रभावित परिवारों की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए 24 हजार 884 प्रभावितों को 30 करोड़ रुपये से अधिक की राहत राशि का वितरण किया था. राजस्व आयुक्त ने बताया कि प्राकृतिक प्रकोपों से प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए राजस्व पुस्तक में प्रावधान किए गए हैं, जिससे प्रभावित परिवार अपनी आजीविका को पुनर्स्थापित कर सकें. इस मानसून सीजन में प्रदेश में 1031.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य से 25% अधिक है. सर्वाधिक वर्षा गुना में 1603 मिमी,श्योपुर में 1418.6 मिमी, मंडला में 1417.4 मिमी,रायसेन में 1403.2 मिमी और शिवपुरी में 1354.1 मिमी में हुई है.वर्ष 2025-26 में प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान के लिए विभिन्न मदों में अबतक कुल 188.52 करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का मऊगंज दौरा; 241 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का महिला सम्मेलन में बड़ा ऐलान; लाडली बहनों को कब से मिलेंगे 3000? यहां जल्द होगा मेडिकल कॉलेज
यह भी पढ़ें : Crime: मासूम छात्रा का यौन शोषण; प्राइवेट स्कूल के टीचर ने किया गलत काम, फांसी की मांग, पुलिस ने क्या कहा
यह भी पढ़ें : MP की हर ग्राम पंचायत में बनेंगे व्यवस्थित श्मशान घाट; 5वें राज्य वित्त आयोग मद से होगा काम, आदेश जारी