
Dhar Crime News: धार जिले के ग्राम टांडा में गुरुकुल निजी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक सत्येंद्र त्यागी ने 4 सितंबर को स्कूल में पढ़ने आई मासूम बच्ची के साथ यौन शोषण किया. इस घटना के बाद टांडा के लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. आरोपी शिक्षक को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की जा रही है. यहां तक कि शुक्रवार 5 सितंबर की रात को गांव की सैकड़ों महिलाएं टांडा थाने जा पहुंची, जहां नारेबाजी करते हुए आरोपी शिक्षक को सौंपने की मांग करने लगीं. गांव के युवा भी शनिवार को शहर बंद को लेकर नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे. इस घटना को लेकर एडिशनल एसपी विजय डावर ने बताया कि टांडा में एक निजी स्कूलों में 4 सितंबर को हुए यौन शोषण के मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है मामला?
मासूम बच्ची के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची रोज की तरह स्कूल गई थी. दोपहर बाद जब वह घर लौटी तो उसके कपड़े गीले थे और निजी अंग पर चोट के निशान पाए गए. पूछताछ करने पर बच्ची ने बताया कि "कक्षा में पढ़ाने आए शिक्षक सत्येंद्र त्यागी, जिसे वह तोतली भाषा में जागी सर कह कर बुलाती है, उन्होंने उसे गोद में बिठाकर गुदगुदी करने के बहाने उसके साथ गलत काम किया."
बच्ची की हालत को देखते हुए परिजन उसे तुरंत टांडा सरकारी अस्पताल व राजगढ़ स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां डॉक्टरों ने भी यौन शोषण की बात कही है.
पुलिस ने क्या कहा?
एडिशनल एसपी विजय डावर ने बताया कि "इस घटना में स्कूल के शिक्षक सत्येंद्र त्यागी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट 3, 4,9 F, 10,9 M व BNS 63(B), BNS 64(2)(F)62(2) के साथ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर ग्राम टांडा में आक्रोश व्याप्त है. घटना के विरोध में टांडा बंद का आह्वान किया गया है, जिसे देखते हुए टांडा में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है.
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का महिला सम्मेलन में बड़ा ऐलान; लाडली बहनों को कब से मिलेंगे 3000? यहां जल्द होगा मेडिकल कॉलेज
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का मऊगंज दौरा; 241 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
यह भी पढ़ें : MP की हर ग्राम पंचायत में बनेंगे व्यवस्थित श्मशान घाट; 5वें राज्य वित्त आयोग मद से होगा काम, आदेश जारी
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं