
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को सिंगरौली जिला पहुंचे, जहां उन्होंने सीधी जिले के सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक की पत्नी के निधन पर देवसर स्थित उनके आवास पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. देर शाम फिर वह भोपाल के लिए प्रस्थान करने वाले थे तो उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. इसलिए वह देवसर से सीधी जिला होते हुए रीवा तक सड़क मार्ग से निकल गए.

जब वह सीधी जिले में बाईपास मार्ग पहुंचे तो अभिनव ट्रेडर्स के पास भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया. स्वागत सम्मान स्वीकार करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रीवा की ओर रवाना हो गए हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. बताया गया कि ट्रेन से मुख्यमंत्री भोपाल रवाना होंगे.
आज सिहावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री विश्वामित्र पाठक जी के देवसर स्थित निवास पर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हीराकली पाठक जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 15, 2025
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी… pic.twitter.com/zEbCdRT8fn
सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, आज सिहावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक विश्वामित्र पाठक के देवसर स्थित निवास पर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी हीराकली पाठक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें.
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हर नागरिक की जिम्मेदारी: सीएम मोहन यादव
भोपाल में सड़क सुरक्षा उपायों पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की है. भोपाल के आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में आयोजित कार्यशाला में मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जीवन अनमोल है.
उन्होंने कहा कि तेजी में या असावधानीवश सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी किसी भी सूरत में उचित नहीं है. दुनिया का कोई भी काम किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं होता, इसलिए चाहे जितनी भी जल्दी हो सड़क पर चलते समय सुरक्षा नियमों का पालन करना हर नागरिक का प्राथमिक कर्तव्य है.