Soyabean Farmer Bhavantar Scheme: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज (29 जनवरी) मंदसौर जा रहे हैं, जहां वह मल्हारगढ़ में आयोजित सोयाबीन भावांतर राशि भुगतान के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान वह किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं. कार्यक्रम में सीएम 1.17 लाख किसानों के खातों में 200 करोड़ रुपये की भावांतर राशि ट्रांसफर करेंगे. भावातंर योजना के तहत सीएम आज चौथी किस्त ट्रांसफर करेंगे.
राशि उन किसानों को भुगतान की जाएगी, जिन्होंने 20 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 योजना समाप्ति तक सोयाबीन का विक्रय किया है. अब तक प्रदेश के कुल 7 लाख 10 हजार किसानों को 1492 करोड़ रुपये की भावांतर राशि का भुगतान किया जा चुका है.
कृषि विकास और कृषक कल्याण हमारी प्रतिबद्धता...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 29, 2026
आज मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में आयोजित सोयाबीन भावान्तर राशि भुगतान कार्यक्रम में चौथी किस्त के रूप में प्रदेश के 1.17 लाख किसानों को ₹200 करोड़ की भावान्तर राशि का भुगतान करूंगा। pic.twitter.com/TMGTGtIDZ8
इन प्रोजेक्ट का लोकार्पण-भूमि पूजन भी करेंगे
इसके अलावा मुख्यमंत्री मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में 69.50 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की भी सौगात देंगे. इसमें 51.91 करोड़ रुपये की लागत से मंदसौर-नीमच स्टेट हाईवे (Mandsaur Neemuch Highway) पर स्थित मल्हारगढ़ 4-लेन फ्लाई-ओवर का भूमि-पूजन शामिल है. इसके अलावा वो 5.53 करोड़ की लागत से पिपलिया मंडी समपार रेलवे अंडर ब्रिज का भूमि-पूजन करेंगे. 2.06 करोड़ रुपये की लागत से मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर पुल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- MP-Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से जुड़ी बड़ी खबरें, यहां जानें ताजा अपडेट