
CM Mohan Yadav Bahuti Waterfall: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को मऊगंज (Mauganj) जिले के प्रवास पर बहुती जलप्रपात पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने व्यू-प्वाइंट से गिरती हुई दूधिया जलधारा और उसके साथ बनते इंद्रधनुषी नजारे का अवलोकन किया. सीएम ने यहां गौपूजा भी की. कार्यक्रम स्थल पर रकरी गांव के गौसेवक सौखीलाल यादव, जो अपनी आवाज से जंगल में विचरण करती गौमाताओं को बुलाने की अनोखी कला के लिए प्रसिद्ध हैं, ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की. वहीं, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की दीदियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए स्मृति-चिह्न भेंट किया.

बहुती जलप्रपात का नजारा लेते सीएम मोहन यादव
पर्यटन स्थल बनेगा बहूती जलप्रपात
कलेक्टर संजय जैन ने जानकारी दी कि बहुती जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 10 करोड़ रुपये की कार्ययोजना प्रस्तावित है. इसके साथ ही, अपस्ट्रीम में स्टॉप-डैम निर्माण की योजना है, जिससे पूरे वर्ष जलप्रवाह बना रहेगा और यह स्थल और भी आकर्षक रूप लेगा.
कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
सीएम डॉ. यादव ने इस मौके पर मऊगंज जिले में 241.33 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया. इनमें सड़क निर्माण, भवन, पुलिस आवास, स्टेडियम, पशुपालन विभाग कार्यालय और पॉलीक्लीनिक जैसी परियोजनाएं शामिल हैं.

सीएम यादव को देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
ये भी पढ़ें :- अस्पताल में परेशान होते रहे मरीज, ड्यूटी स्टाफ पहुंचा श्राद्ध के निमंत्रण में, मामले ने पकड़ा तूल
प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात है बहुती
गौरतलब है कि बहुती जलप्रपात प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना है, जहां से सेलर नदी लगभग 650 फीट की ऊंचाई से गिरती है. पहले यह स्थान ‘सुसाइड प्वाइंट' के नाम से कुख्यात था, लेकिन अब प्रशासन ने सुरक्षा और सौंदर्यीकरण के विशेष इंतजाम किए हैं. यहां मजबूत रेलिंग, जालियां, पार्कनुमा सेटअप, पुलिस चौकी और रेस्टोरेंट की व्यवस्था की जा रही है, जिससे यह जगह एक सुरक्षित और आकर्षक पर्यटन स्थल बन सके.
ये भी पढ़ें :- पितरों को दान करने के लिए खास होता है ये 15 दिन का पितृपक्ष, ऑनलाइन श्राद्ध को नहीं मानता शास्त्र