विज्ञापन
Story ProgressBack

Shipra Tirtha Parikrama Yatra: आज इंदौर और उज्जैन दौरे पर सीएम डा. मोहन यादव, शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम शामिल होंगे मुख्यमंत्री

CM Tour To Indor-Ujjain: सीएम मोहन सुबह 10 बजे उज्जैन में पीएम श्री पर्यटन हेली सेवा संचालन का शुभारंभ करेंगे, फिर इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे. सुबह 10:30 बजे इंदौर पहुंचकर मुख्यमंत्री भंवरसला तालाब में श्रमदान करेंगे और एक पौधारोपण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. 

Read Time: 3 mins
Shipra Tirtha Parikrama Yatra: आज इंदौर और उज्जैन दौरे पर सीएम डा. मोहन यादव, शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम शामिल होंगे मुख्यमंत्री
सीएम डा. मोहन यादव (फाइल फोटो)

CM Dr. Mohan Yadav Tour : मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आज यानी रविवार को इंदौर और उज्जैन के दौर पर आएंगे. सीएम डा. मोहन यादव सुबह 8:30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे, जहां वो अखाड़ा परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगे और तय शेड्यूल के मुताबिक सीएम  9:00 बजे जल गंगा संवर्धन अभियान में हिस्सा लेंगे. इसके बाद सीएम इंदौर जाएंगे और शाम 6 बजे उज्जैन में शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

सीएम मोहन सुबह 10 बजे उज्जैन में पीएम श्री पर्यटन हेली सेवा संचालन का शुभारंभ करेंगे, फिर इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे. सुबह 10:30 बजे इंदौर पहुंचकर मुख्यमंत्री भंवरसला तालाब में श्रमदान करेंगे और एक पौधारोपण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. 

शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सुबह 11.40 बजे इंदौर में राष्ट्रीय प्रीवेंटिव हेल्थ केयर सर्वे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और फिर उज्जैन लौट जाएंगे. उज्जैन में शाम 6 बजे मुख्यमंत्री शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के अंतर्गत आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री भोपाल वापस लौट जाएंगे. 

 रामघाट में मुख्यमंत्री ने शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का किया था शुभारंभ 

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने उज्जैन में पुण्य पावन सलिला मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ किया था. 15 जून को रामघाट से प्रारंभ होकर यह परिक्रमा यात्रा 16 जून को गंगा दशहरा पर हरिसिद्धि से रामघाट वापस पहुंचेगी. 

गंगा दशहरा पर वापस रामघाट पहुंचेगी शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा

रविवार 16 जून को गंगा दशहरा के दिन शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा दूसरे दिन उज्जैन महाकाल मंदिर, बडा गणेश मंदिर, हरसिद्धी से परिक्रमा करते हुए वापस रामघाट पहुंचेग, जहां गंगा दशहरा पर शिप्रा तीर्थ परिक्राम यात्रा का समापन होगा. समापन कार्यक्रम में सीएम मौजूद रहेंगे.

उज्जैन के इन प्रमुख धार्मिक स्थलों से गुजरेगी परिक्रमा यात्रा
रामघाट से शुरू हुई शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा नृसिंहघाट, आनन्देश्वर मंदिर, जगदीश मंदिर, गउघाट, जंतर-मंतर, वरूणेश्वर महादेव मंदिर से इन्दौर रोड सीएचएल अस्पताल, प्रशांतधाम मंदिर, गुरूकुल (त्रिवेणी) नवग्रह शनि मंदिर, सिंकदरी, दाउदखेड़ी, चांदमुख, चिंतामण, मंगरौला फंटा, लालपुल, भूखी माता मंदिर से दत्त अखाडा पहुंचेगी.

गंगा दशहरा पर वापस उज्जैन पहुंचेगी शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा

दत्त अखाड़ा में रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन यात्रा जीत हनुमान, कालभैरव, सिद्धनाथ, अंगारेश्वर, कमेड, मंगलनाथ, सांदीपनी आश्रम, राम मंदिर, गढकालिका, भृर्तृहरि गुफा, ऋणमुक्तेश्वर, वाल्मीकी धाम चक्रतीर्थ, दानीगेट, ढाबारोड़, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल मंदिर, बडा गणेश मंदिर, हरसिद्धी से वापस रामघाट पहुंचेगी.

यात्रा समापन पर रामघाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आय़ोजन

मध्य प्रदेश सरकार में संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि गंगा दशमी पर नमामि गंगे सदानीरा अभियान से जुड़ी गतिविधियां हो रही हैं. पारम्परिक शिप्रा परिक्रमा को अभिनव स्वरूप दिया गया है. शिप्रा तट पर सांगीतिक प्रस्तुति, पारम्परिक कथा गायन का आयोजन किया गया है. 

ये भी पढ़ें-CM Mohan Yadav का बड़ा ऐलान, 'जल-गंगा संवर्धन' को बनाया जाएगा आंदोलन

ये भी पढ़ें-Ganga Dussehra 2024: शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की तैयारियां पूरी, CM ने कहा उज्जैन में विशेष आयोजन

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
MP Rail: इंदौर-दाहोद रेल मार्ग की सुरंग की खुदाई का काम हुआ पूरा, इस रूट पर सफर करने वालों को होगा फायदा
Shipra Tirtha Parikrama Yatra: आज इंदौर और उज्जैन दौरे पर सीएम डा. मोहन यादव, शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम शामिल होंगे मुख्यमंत्री
Murder or Suicide Shock as Watchman Found Hanging in Satna
Next Article
कत्ल या फिर आत्महत्या ! फंदे पर चौकीदार की लाश मिलने से मचा हड़कंप
Close
;