विज्ञापन

CM Mohan Yadav का बड़ा ऐलान, 'जल-गंगा संवर्धन' को बनाया जाएगा आंदोलन

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल संरक्षण अभियान को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस अभियान को आंदोलन बनाया जाएगा.

CM Mohan Yadav का बड़ा ऐलान, 'जल-गंगा संवर्धन' को बनाया जाएगा आंदोलन
सीएम ने की क्षिप्रा नदी के तट पर पूजा

Save Water Program: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) शनिवार को क्षिप्रा नदी (Shipra River) के तट पर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने पानी बचाने के मुहिम (Save Water Program) को आंदोलन के रूप में लेने की बात कही. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जल संरक्षण के लिए चल रहा अभियान 'जल-गंगा संवर्धन' एक आंदोलन बनेगा और इसके तहत सभी परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी. सीएम ने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि जल-गंगा संवर्धन के अंतर्गत सभी परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी. वैसे तो यह अभियान रविवार को पूरा हो जाएगा, लेकिन जिस तरह से लोगों ने आगे आकर इसका समर्थन किया है, मुझे लगता है कि यह एक आंदोलन बन जाएगा.'

राज्य सरकार ने खर्च किए इतने करोड़ रुपये

सीएम डॉ. मोहन यादव ने विश्वास जताया कि समाज के सभी वर्गों की भागीदारी से उन्होंने जो आंदोलन शुरू किया है, वह अपने वास्तविक उद्देश्य को प्राप्त करने तक जारी रहेगा. बता दें कि राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में जल निकायों और नदियों की सफाई अभियान समेत विभिन्न परियोजनाओं के लिए 3 हजार 676 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इस बीच, सीएम ने हिंदू पुजारियों समेत बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की उपस्थिति में क्षिप्रा नदी के तट पर पूजा-अर्चना की.

ये भी पढ़ें :- Krishi Sakhi Program: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने शुरू की 'लाडली' बहनों के लिए नई योजना, जानें किन राज्यों में महिलाओं को होगा फायदा

5 जून को शुरू हुआ था अभियान

आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, 'जल-गंगा संवर्धन' अभियान 5 जून को शुरू हुआ था. इस अभियान के तहत अब तक करीब 20 लाख लोग सीएम के नेतृत्व में इस पहल का समर्थन करने के लिए आगे आए हैं. विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को कहा था कि विपक्ष इस नेक काम में हिस्सा लेने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें :- Kisan Samman Nidhi: किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पीएम मोदी इस दिन अन्नदाताओं के खाते में डालेंगे 20  हजार करोड़ रुपये

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close