विज्ञापन
This Article is From May 28, 2025

MP Politics : बैतूल में CM मोहन के कार्यक्रम से पहले कांग्रेसियों का हंगामा, पुलिस से जोरदार झड़प; 50 कार्यकर्ता हिरासत में

Clash Between Congress Workers And Police : सीएम डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम से पहले कांग्रेसियों ने बवाल काटा है. इस बीच पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी झड़प हुई है. 50 से अधिक कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया.

MP Politics : बैतूल में CM मोहन के कार्यक्रम से पहले कांग्रेसियों का हंगामा, पुलिस से जोरदार झड़प; 50 कार्यकर्ता हिरासत में

Clash Between CW And police In Betul :  मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं ने सीएम डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम से पहले हंगामा किया है. इस दौरान बुधवार को बैतलू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई है. नोक-झोक देखने को मिली. हालांकि, पुलिस बल ने हंगामा करने वाले 50 से अधिक कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया है. कार्यक्रम स्थल पर तीखी बहस झूमा-झपटी में बदल गई. कार्यक्रम में कांग्रेसियों कहीं कोई बड़ा हंगामा न करें, इस आशंका के चलते रोका गया है.

पुलिस ने कांग्रेसियों को कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया. दरअसल, कांग्रेस के नेता सीएम से कई मुद्दों पर बात करना चाह रहे थे. इस दौरान कांग्रेसियों ने काले गमछे और दुप्पटे बांधे थे. सलैया गांव के पास ही पुलिस और कांग्रेसियों के बीच यह विवाद हुआ है.

स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन समेत बैतूल में हुए ये कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में सारणी, जिला बैतूल में आयोजित स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया. आयोजन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखा.

ये भी पढ़ें- सत्ता के लिए ‘किन्नर गुरु' को मार डाला? आशा की संदिग्ध मौत पर उठे सवाल, गद्दी ने बढ़ाया संदेह

ये भी पढ़ें- New Train: गुना-बेंगलुरु डायरेक्ट ट्रेन को मंजूरी; केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से मिली सौगात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close