
Madhya Pradesh Hindi News: एनडीटीवी की खबर का बड़ा असर सामने आया है. चितौरा स्थित शासकीय स्कूल तक जाने वाली जर्जर सड़क की खबर को जब एनडीटीवी ने प्रमुखता से दिखाया तो प्रशासन हरकत में आया. महज 12 घंटे के भीतर सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया है.
बता दें कि इस सड़क पर बारिश के चलते कीचड़ फैल गया था, जिससे स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. कीचड़ भरे रास्ते से रोज स्कूल पहुंचना बच्चों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. यह मुद्दा लंबे समय से नजरअंदाज होता रहा, लेकिन जब एनडीटीवी ने इसे ज़ोरदार तरीके से उठाया तो प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी.

स्थानीय लोगों ने जताया आभार
स्थानीय लोगों ने भी चैनल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया की ताकत से ही अब उनके बच्चों को राहत मिली है और वे सुरक्षित एवं स्वच्छ रास्ते से स्कूल जा सकेंगे.
यह घटनाक्रम एक बार फिर यह साबित करता है कि जिम्मेदार पत्रकारिता और मीडिया की सशक्त भूमिका से जनसमस्याओं का समाधान संभव है.
ये भी पढ़ें- 'डिलीवरी की तारीख बताओ, एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे', सड़क की मांग कर रहीं प्रेगनेंट लीला साहू से बोले सांसद