विज्ञापन

'डिलीवरी की तारीख बताओ, एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे', सड़क की मांग कर रहीं प्रेगनेंट लीला साहू से बोले सांसद

Leela Sahu on Sidhi Road: लीला साहू एक साल से सड़क को बनवाने के लिए मांग कर रही हैं और अभी तक इसका निर्माण नहीं हो पाया है. वह अभी गर्भवती हैं. अब इस मामले पर सांसद का भी बयान आया है.

'डिलीवरी की तारीख बताओ, एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे', सड़क की मांग कर रहीं प्रेगनेंट लीला साहू से बोले सांसद

Sidhi Road Counstruction: सीधी की रहने वाली लीला साहू यानी बघेली भाभी पिछले एक साल से सड़क का निर्माण कराने के लिए संघर्ष कर रही हैं. उनकी खड्डी से बगैहा के बीच पक्का रोड बनवाने की मांग है. 10 किमी लंबी यह सड़क काफी जर्जर है. लीला साहू के वीडियो वारयल हो रहे हैं. फिलहाल वो प्रेगनेंट (गर्भवती) भी हैं और इस हालत भी वह सड़क बनवाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. उनके वायरल वीडियो पर सीधी के भाजपा सांसद (BJP MP Rajesh Mishra) का भी अब बयान सामने आया है, जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है.

भाजपा सांसद राजेश मिश्रा का कहना है कि लीला साहू (Leela Sahu) अपनी डिलीवरी की तारीख बता दो, हम उठवा लेंगे और अस्पताल में भर्ती करा देंगे.

एक साल से मांग कर रहीं लीला साहू

एक साल पहले लीला साहू ने वीडियो बनाकर सड़क बनवाने की मांग की थी और उन्हें नेताओं औरर अधिकारियों से आश्वासन भी मिला था, लेकिन अभी तक यह सड़क पूरी नहीं हो पाई. बारिश में यह रास्ता और जर्जर हो गया है. गर्भवती महिलाओं को लाने के लिए इस रास्ते से एंबुलेंस भी नहीं गुजर पाती है, इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है.

अब लीला साहू एक बार फिर से सड़क बनाने के लिए मोर्चे पर उतर आई हैं. उनका साथ अब गांव के लोग भी दे रहे हैं.

क्या बोले भाजपा सांसद

लीला साहू की मांग को लेकर मीडिया ने सीधी से सांसद राजेश मिश्रा से सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा, चिंता की क्या बात है. हमारे पास एंबुलेंस है, अस्पताल और आशा कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहाकि डिलीवरी की एक संभावित तारीख होती है. हमें बताएं तो हम एक हफ्ता पहले उठवाकर अस्पताल में भर्ती करा देंगे.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सांसद सड़क नहीं बनाते हैं, वो तो इंजीनियर, ठेकेदार बनाते हैं. इसके अलावा उन्होंने सड़क के खराब होने का ठीकरा पिछले प्रतिनिधि पर फोड़ दिया और कांग्रेस को जिम्मेदार बताया. शायद वो यह भूल गए कि पिछली बार भी सीधी से सांसद भाजपा की रीति पाठक ही थीं.

ये भी पढ़ें- बघेली भाभी का एक और Video वायरल, गर्भावस्था में सड़क निर्माण के लिए कर रहीं संघर्ष

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close