विज्ञापन

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से दो साल के मासूम की मौत, गुस्साए लोगों ने क्लिनिक में की तोड़फोड़; किया हाईवे जाम

Fake Doctor Case: विदिशा जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर का मामला सामने आया है. उसने दो साल के बच्चे के लिए दवाई दी, जिसे खाकर बच्चे की थोड़ी ही देर बाद मौत हो गई.

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से दो साल के मासूम की मौत, गुस्साए लोगों ने क्लिनिक में की तोड़फोड़; किया हाईवे जाम

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी कस्बे से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. एक झोलाछाप डॉक्टर (Fake Doctor) की लापरवाही के चलते इलाज के दौरान दो साल के मासूम की मौत हो गई. मासूम की अचानक मौत के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों का आक्रोश इस कदर फूटा कि उन्होंने डॉक्टर के क्लिनिक पर धावा बोल दिया. क्लिनिक में जमकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की. साथ ही डॉक्टर के साथ मारपीट भी की गई. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, लटेरी  में रहने वाला परिवार अपने दो साल के बेटे को बुखार होने पर पास के एक क्लिनिक में ले गया. वहां मौजूद एक झोलाछाप डॉक्टर (कोई मेडिकल डिग्री नहीं) ने बच्चे को कुछ दवाएं दे दीं. दवा देने के थोड़ी देर बाद मासूम की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका आरोप है कि डॉक्टर ने गलत दवाएं दीं और इलाज के नाम पर लापरवाही की. परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते उचित इलाज मिला होता तो मासूम की जान बचाई जा सकती थी. उन्होंने झोलाछाप डॉक्टर पर हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

बेकाबू हुआ गुस्सा, भीड़ ने किया पथराव

जैसे ही बच्चे की मौत की खबर फैली, आसपास के लोगों का गुस्सा उफान पर पहुंच गया. देखते ही देखते सैकड़ों लोग डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर जुट गए. लोगों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ शुरू कर दी और वहां जमकर पत्थरबाज़ी की. कुछ लोगों ने डॉक्टर के साथ मारपीट भी की. माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि पुलिस और प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचना पड़ा.

डॉक्टर गिरफ्तार, हाईवे पर हंगामा

पुलिस ने भीड़ से डॉक्टर को किसी तरह बचाकर गिरफ्तार कर लिया, लेकिन लोगों का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ. भीड़ ने मुख्य हाईवे पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कई घंटे तक लटेरी-विदिशा रोड पूरी तरह बंद रहा, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ.

प्रशासन मौके पर, जांच के आदेश

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार, सीएमएचओ सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे पुलिस बल तैनात किया और भीड़ को शांत करने की कोशिशें शुरू हुईं. प्रशासन ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही पूरे मामले की मैडिकल जांच भी कराई जा रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close