
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में 2 युवकों के 10 लाख का एग्रीमेंट की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. यह एग्रीमेंट है अपने खास प्रत्याशियों के जीत के दावे की शर्त का. बाकायदा इसमें गवाहों के भी हस्ताक्षर हैं. युवकों का वायरल एग्रीमेंट क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान हो गया है. 3 दिसंबर को चुनाव के रिजल्ट आएंगे. परिणामों की घोषणा के पहले प्रत्याशियों के समर्थक अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. दो युवकों ने तो 10 लाख रुपए की शर्त लगाकर एग्रीमेंट भी करवा लिया है.

विवेक बंटी साहू
छिंदवाड़ा (Chhindwara) विधानसभा के रहने वाले राम मोहन साहू (Ram Mohan Sahu) और प्रकाश साहू (Prakash Sahu) ने 10 लाख रुपए की शर्त लगाई है. राम मोहन साहू ने छिंदवाड़ा से विधानसभा प्रत्याशी बीजेपी के विवेक बंटी साहू की जीत को लेकर और प्रकाश साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जीत का दावा किया है.


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
ये भी पढ़ें- गांव वालों को पानी भरने से पहले खिलवाई जा रही कसमें, पूछ रहे- किसे दिया था वोट?
मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट है छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा विधानसभा मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. वर्ष 2019 में हुए छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी से विवेक बंटी साहू और कांग्रेस से कमलनाथ प्रतिद्वंदी थे. लेकिन उपचुनाव के नतीजों में कमलनाथ ने बीजेपी के विवेक बंटी साहू को लगभग 25,000 वोटों के अंतर से हराया था.
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में पेट्रोल पंप से सरेआम अगवा हुई छात्रा गुना के लॉज में मिली