विज्ञापन
Story ProgressBack

Shahdol: आज MP के दौरे पर रहेंगे छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय, इन जिलों के कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा 

MP News : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय आज शुक्रवार को दिनभर मध्य प्रदेश में बिताएंगे. यहां वे तीन जिलों में पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 

Read Time: 2 min
Shahdol: आज MP के दौरे पर रहेंगे छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय, इन जिलों के कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा 

CM Vishnu Deo Sai will spend the whole day in MP: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शुक्रवार को मध्यप्रदेश के सिंगरौली, शहडोल और सीधी जिले के दौरे पर रहेंगे. यहां वे कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे और कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. सीएम के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर इन जिलों में तैयारियां हो गई हैं. 

कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके पहले राजनीतिक पार्टियां कार्यक्रमों के आयोजन कर रही है. मध्यप्रदेश के सीधी, सिंगरौली और शहडोल में आज BJP का कार्यक्रम है. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) आज इन जिलों के दौरे पर रहेंगे. वे शहडोल के सम्भागीय भाजपा कार्यालय में लोकसभा प्रबंधन समिति और कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद लाभार्थी सम्पर्क और दीवार लेखन अभियान में अपनी सहभागिता करेंगे. इसके पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  सीएम साय सीधी जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. सम्मेलन संपन्न होने के बाद दोपहर 3:00 बजे हेलीकॉप्टर से शहडोल पहुंचेंगे. 

ये भी पढ़ें MP में 84 हजार आशा कार्यकर्ता मानदेय के लिए हैं परेशान! NDTV के सवाल पर मंत्री जी बन गए अनजान

सिंगरौली में ये कार्यक्रम 

सीएम साय सिंगरौली जिले में  मंदिर दर्शन और प्रबुद्धजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. मध्य प्रदेश के तीनों जिलों में कार्यक्रम के बाद वे शुक्रवार की शाम 4:50 में शहडोल जिले से हेलीकॉप्टर द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) के शहडोल आगमन को लेकर भाजपा नेताओं ने स्वागत की जोरदार तैयारी की है. शहडोल  भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव से का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद साय विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें MP तो अजब है, गजब है", विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम में बोले PM मोदी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close