CM Vishnu Deo Sai will spend the whole day in MP: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शुक्रवार को मध्यप्रदेश के सिंगरौली, शहडोल और सीधी जिले के दौरे पर रहेंगे. यहां वे कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे और कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. सीएम के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर इन जिलों में तैयारियां हो गई हैं.
कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके पहले राजनीतिक पार्टियां कार्यक्रमों के आयोजन कर रही है. मध्यप्रदेश के सीधी, सिंगरौली और शहडोल में आज BJP का कार्यक्रम है. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) आज इन जिलों के दौरे पर रहेंगे. वे शहडोल के सम्भागीय भाजपा कार्यालय में लोकसभा प्रबंधन समिति और कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद लाभार्थी सम्पर्क और दीवार लेखन अभियान में अपनी सहभागिता करेंगे. इसके पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम साय सीधी जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. सम्मेलन संपन्न होने के बाद दोपहर 3:00 बजे हेलीकॉप्टर से शहडोल पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें MP में 84 हजार आशा कार्यकर्ता मानदेय के लिए हैं परेशान! NDTV के सवाल पर मंत्री जी बन गए अनजान
सिंगरौली में ये कार्यक्रम
सीएम साय सिंगरौली जिले में मंदिर दर्शन और प्रबुद्धजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. मध्य प्रदेश के तीनों जिलों में कार्यक्रम के बाद वे शुक्रवार की शाम 4:50 में शहडोल जिले से हेलीकॉप्टर द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) के शहडोल आगमन को लेकर भाजपा नेताओं ने स्वागत की जोरदार तैयारी की है. शहडोल भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव से का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद साय विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें MP तो अजब है, गजब है", विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम में बोले PM मोदी