विज्ञापन

MP: छतरपुर के गांव में उल्टी-दस्त से दो की मौत, मरीजों का इलाज करने अस्पताल में डॉक्टर नहीं 

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में गंगवाहा गांव में उल्टी-दस्त से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग अभी बीमार हैं. 

MP: छतरपुर के गांव में उल्टी-दस्त से दो की मौत, मरीजों का इलाज करने अस्पताल में डॉक्टर नहीं 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा क्षेत्र में गंगवाहा गांव में अचानक उल्टी-दस्त  का प्रकोप है. इसकी वजह से बमीठा अस्पताल ले जाते समय दो बच्चों की मौत हो गई. इसके अलावा गांव के दर्जन भर से अधिक बच्चे और अन्य लोग बीमार हैं. बीमारी फैलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग सक्रिय नहीं है. गांव में मेडिकल टीम पहुंचना तो दूर पास के बमीठा अस्पताल में भी डॉक्टर नहीं हैं. ऐसे में ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है. 

अस्पताल में नहीं मिला उपचार

बीते रविवार को उल्टी-दस्त होने से ग्रामीण लोग बमीठा अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन वहां न तो कोई डॉक्टर था और न ही कोई नर्सिंग स्टाफ. हालत गंभीर होने के कारण परिजन मरीजों को लेकर दूसरे अस्पताल के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

इस संबंध में राजनगर के SDM प्रखर सिंह कहा कि मैं इस संबंध में CMHO से बात करता हूं और तत्काल लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश देता हूं.

40 किमी दूर है गंगवा गांव

जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर बामेटा क्षेत्र में गंगवा गांव स्थित है. इस गांव में पिछले कुछ दिनों से उल्टी दस्त के केस सामने आए हैं. दो लोगों की मौत हो चुकी है और करीब एक दर्जन को गांव में ही उल्टी दस्त की समस्या से लड़ रहे हैं कुछ लोग जिला बमीठा अस्पताल आ गए हैं लेकिन यहां उनका स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही हैं.  

इनकी हुई है मौत 

बीते रविवार को अरविंद आदिवासी उम्र 11 वर्ष, रोशनी आदिवासी उम्र 5 वर्ष उल्टी दस्त होने पर बमीठा स्वस्थ्य केंद्र लेकर आए थे. जहां डॉक्टर नहीं मिलने पर दूसरे डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाते समय दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

सोमवार को मिनजी उर्फ बोरा आदिवासी उम्र 30 वर्ष, रामकली उर्फ बोरु आदिवासी उम्र 25 वर्ष, रामा आदिवासी उम्र 7 वर्ष उल्टी दस्त होने पर बमीठा स्वस्थ्य केंद्र आए थे, लेकिन अस्पताल में कोई भी कर्मचारी नहीं था.

मरीज डॉक्टरों के इंतजार में हैं. गंगवहा गांव में उल्टी दस्त के एक दर्जन से ज्यादा मरीज हैं, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने इस ओर ध्यान  नहीं दिया है.

जिम्मेदार भी नहीं हैं गंभीर 

जिलेभर में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हो रही हैं. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं जा रहे और नर्सिंग स्टाफ की भी मनमानी चल रही है. जब कोई मरीज अस्पताल में पहुंचता है तो वहां उनका स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलती है. बमीठा के स्वास्थ्य केंद्र का भी यही हाल है जहां लोग उल्टी दस्त से लड़ रहे हैं बीमार हैं और वहां उनका स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिली. जहां ना तो डॉक्टर हैं ना स्टाफ है. बमीठा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से उल्टी-दस्त की समस्या बढ़ रही है, लोग बीमार हो रहे हैं इसके बाद भी स्वास्थ्य अमले ने वहां झांकना तक जरुरी नहीं समझा. जबकि जिले भर की पूरी जिम्मेदारी सीएमएचओ को निभानी होती है.

ये भी पढ़ें Arif Aqueel : नहीं रहे  ‘शेरे भोपाल', BJP के लिए अभी भी अभेद्य है इनका किला

येेे भी पढ़ें Diarrhea in Maihar: मैहर में नहीं थम रहा डायरिया का कहर, अब तक चार की मौत, ये तीन गांव बने हॉटस्पॉट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
शिवराज मामा के बड़े बेटे की इस दिन होगी सगाई, कार्तिकेय-अमानत की जोड़ी के लिए केंद्रीय मंत्री ने मांगा आशीर्वाद
MP: छतरपुर के गांव में उल्टी-दस्त से दो की मौत, मरीजों का इलाज करने अस्पताल में डॉक्टर नहीं 
public representatives who saved the lives of 42 children were honored on the initiative of the CM, but no action has been taken against the responsible officers
Next Article
Dhar News: 42 बच्चों की जान बचाने वालों का हुआ सम्मान, पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कौन मेहरबान!
Close