विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2024

छतरपुर बन रहा अवैध हथियारों का गढ़ ! 5 दिनों में 70 लोग कट्टे और कारतूसों के साथ पकड़े

Chhatarpur News : अवैध हथियारों की सप्लाई का नेटवर्क काफी फैला हुआ नज़र आता है. मामले में छतरपुर SP का कहना है कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही इस नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश करेगी.

छतरपुर बन रहा अवैध हथियारों का गढ़ ! 5 दिनों में 70 लोग कट्टे और कारतूसों के साथ पकड़े
छतरपुर बन रहा अवैध हथियारों का गढ़ ! 5 दिनों में 70 लोग कट्टे और कारतूसों के साथ पकड़े

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अवैध हथियारों की मंडी बनता जा रहा है. जिला पुलिस ने पिछले पांच दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 से ज्यादा लोगों को कट्टे, धारदार हथियार और कारतूसों के साथ पकड़ा है. इनमें कई नाबालिग भी शामिल हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतने हथियार और कारतूस कहां से आ रहे हैं ? पुलिस अभी तक इनकी सप्लाई चेन का पता नहीं लगा पाई है. जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले में अवैध हथियारों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. कुछ महीने पहले जिले में दो स्थानों पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रियां पकड़ी गई थीं. वहां से हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए थे लेकिन सवाल ये है कि इतने सारे कारतूस कहां से आ रहे हैं ? पुलिस को अब तक इन सप्लायरों का कोई सुराग नहीं मिला है.

छतरपुर में फ़ैल रहा अवैध हथियारों का जाल

सूत्रों के अनुसार, छतरपुर जिले के कई क्षेत्रों जैसे हरपालपुर, बारीगढ़, चंदला, लवकुशनगर और नौगांव में बाहरी लोगों का डेरा रहता है. इनमें कुछ बदमाश उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमाओं से आते हैं. ये लोग फरारी काटने या अपराध छुपाने के लिए छतरपुर का सहारा लेते हैं.

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

आरोपियों के खिलाफ पुलिस करेगी कड़ा एक्शन

अवैध हथियारों की सप्लाई का नेटवर्क काफी फैला हुआ नज़र आता है. पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद भी आपराधिक प्रवृति के लोगों में डर नहीं हैं. इस मामले में छतरपुर SP का कहना है कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही इस नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें :

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close