विज्ञापन

VIDEO: हाथ में हथियार, दवे पांव एंट्री और फिर भगवान को प्रणाम, संकटमोचन हनुमान मंदिर में चोरी का CCTV देखिए

शाजापुर के संकटमोचन हनुमान मंदिर में चोरी हो गई. अज्ञात चोर मंदिर से चांदी के आभूषण और दान पेटी से नकदी चोरी कर ले गए. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

VIDEO: हाथ में हथियार, दवे पांव एंट्री और फिर भगवान को प्रणाम, संकटमोचन हनुमान मंदिर में चोरी का CCTV देखिए
Shajapur Temple Theft Caught on CCTV: सीसीटीवी में कैद हुआ चोर.

शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के जावदी गांव स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. अज्ञात चोर मंदिर से चांदी से आभूषण और दान पेटी से नकदी ले गए. यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें दो अज्ञात चोर दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने मंदिर समिति अध्यक्ष की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, चोरों ने हनुमान मंदिर से एक बड़ा चांदी का छत्र, एक मुकुट, चार छोटे छत्र और एक चांदी का हार चुराकर ले गए है. इसके अलावा परिसर में स्थित माता मंदिर से एक चांदी का मुकुट और फूल छत्र भी चोरी हुआ है. शिव मंदिर की दान पेटी तोड़कर उसमें रखी दान राशि भी चोर चुराकर ले गए हैं. अनुमानित चोर पर चोरों ने लाखों का माल पार किया है. 

सीसीटीवी फुटेज में दोनों चोर मुंह बांधकर मंदिर में प्रवेश करते दिखे हैं. फुटेज में एक चोर हाथ में हथियार लिए मंदिर में घुसता दिखाई दे रहा है. वह भगवान की मूर्ति के सामने झुककर प्रणाम करता भी नजर आया रुक है, जिसके बाद वह आगे बढ़ा और उसके पीछे दूसरा चोर परिसर में दाखिल हुआ. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें...

सीहोर मतदाता सूची में गड़बड़झाला! 1.97 लाख वोटर के रिकॉर्ड का मिलान नहीं, अब क्या कर सकते हैं?

Dhar Bhojshala: बसंत पूजा के बीच ‘डमी नमाज़', क्या मुस्लिम समाज के लोगों को 16 घंटे रोका गया? जानें पूरा विवाद

पता पूछा और लगा दी 4.30 लाख की चपत, दिनदहाड़े नीमच में वारदात, देखती रह गई महिला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close