Bastar Danteshwari Temple: बस्तर के प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में शु्क्रवार देर रात चोरी की वारदात सामने आई है, अज्ञात चोरों ने मंदिर के पीछे स्थित दरवाजे के ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और माता दंतेश्वरी के सोने व चांदी के कीमती आभूषण चोरी कर लिए. घटना देर रात की बताई जा रही है, जब मंदिर परिसर में सन्नाटा था.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शुरुआती जांच में सामने आया है कि चोर पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर मंदिर में दाखिल हुए और सीधे गर्भगृह तक पहुंचे. उन्होंने माता के आभूषणों पर हाथ साफ करने के साथ ही दान पेटी को भी तोड़ने की कोशिश की. हालांकि, चोरी कितने की हुई है इसका आकलन अभी किया जा रहा है.
पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. इसके साथ ही चोरों की आवाजाही का पता लगाने के लिए मंदिर के आसपास और शहर के प्रमुख मार्गों पर लगे अन्य सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो टूटे ताले, दरवाजे और अन्य भौतिक साक्ष्यों की बारीकी से जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. जल्द ही चोरी में शामिल आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें...
सीहोर मतदाता सूची में गड़बड़झाला! 1.97 लाख वोटर के रिकॉर्ड का मिलान नहीं, अब क्या कर सकते हैं?
पता पूछा और लगा दी 4.30 लाख की चपत, दिनदहाड़े नीमच में वारदात, देखती रह गई महिला