
Madhya Pradesh News in Hindi: मध्य प्रदेश में छतरपुर (Chhatarpur) जिले के थाना लवकुशनगर क्षेत्र अंतर्गत नगर में एक ज्वेलरी की दुकान में बड़ी चोरी (Jewellery Shop Thief) की घटना हुई थी. इसको लेकर छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन (Agam Jain) ने पुलिस टीम गठित कर अपराध आरोपियों को जल्द गिरफ्तार के निर्देश दिए थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस टीम ने चोरी की घटना, विक्रय और क्रय में संलिप्त कुल पांच आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से आभूषण भी बरामद किए हैं.
दो किलो आभूषण किए गए जब्त
पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों के पास से सोने के विभिन्न प्रकार के आभूषण, हार, जंजीर, चूड़ी, मंगलसूत्र, आदि कुल लगभग दो किलो 400 ग्राम वजनी जब्त किए हैं. चोरी के प्रकरण का मुख्य आरोपी अनिल उर्फ लल्ला राजपूत, जो पहले से ही चोरी, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, विस्फोटक एक्ट जैसे 15 अपराधों में लिप्त रहा है, उसे पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें :- फिर जारी हुई IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट, जानें किस अफसर का कहां हुआ है तबादला?
मुख्य आरोपी के पास से सोना बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से 150 ग्राम सोने के आभूषण, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई गई है, उसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी इससे पहले कई बार मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
ये भी पढ़ें :- Litchi Farming : लीची की खेती से बरस रहा मुनाफा... जशपुर में हुई बंपर पैदावार, अन्य राज्यों तक भी हो रहा एक्सपोर्ट