विज्ञापन

Litchi Farming : लीची की खेती से बरस रहा मुनाफा... जशपुर में हुई बंपर पैदावार, अन्य राज्यों तक भी हो रहा एक्सपोर्ट

Litchi Farming Profit : जशपुर जिले में लिची की पैदावार इस साल बहुत अच्छी हुई है. इसको लेकर किसान खुश हैं कि मुनाफा भी बहुत अच्छा होने वाला है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Litchi Farming : लीची की खेती से बरस रहा मुनाफा... जशपुर में हुई बंपर पैदावार, अन्य राज्यों तक भी हो रहा एक्सपोर्ट
Litchi Farming in Jashpur: किसानों के लिए लीची लेकर आई अच्छी खबर

Lichi Farming in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) जिले के पत्थलगांव में इस बार रसीली लीची का बंपर पैदावार (Litchi Production) कर किसान मालामाल हो रहे हैं. इस वर्ष अच्छी मौसम रहने के कारण लीची की फसल बहुत ही अच्छी हुई है. इससे किसान बहुत खुश हैं और अच्छी कमाई कर मालामाल हो रहे हैं. किसानों का कहना है कि अब उन्हें लोन चुकाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. अधिकारी भी यहां की जमीन और जलवायु को लीची की खेती के लिए अनुरूप बता रहे हैं.

जशपुर में लीची की बंपर पैदावार

जशपुर में लीची की बंपर पैदावार

बरसात ने बचाई जान

पत्थलगांव में इस बार मौसमी सब्जी की फसल अच्छी हुई थी. लेकिन, बरसात के कारण सब्जी खराब हो गई थी. लीची की अच्छी उत्पादन होने से किसानों की चिंता दूर हो गई है. इस बार अच्छी बरसात होने के कारण फसल अच्छी हुई है. सुखरापारा और आसपास के किसानों को अच्छा लाभ मिल रहा है. किसानों का कहना है कि अधिक बरसात होने के कारण रसीली लीची कि खेती अच्छी हुई है.

जशपुर में लीची की बंपर पैदावार

जशपुर में लीची की बंपर पैदावार

उत्पादन अच्छी होने के कारण किसान लीची को राजधानी रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर सहित झारखंड और उड़ीसा भेजकर अच्छा लाभ कमा लेते हैं. अच्छी फसल होने के कारण लागत से कई गुना मुनाफा मिल रहा है.

ये भी पढ़ें :- दूल्हा-दुल्हन की चलती कार में लगी भीषण आग, गाड़ी से कूदकर बचाई जान, रोंगटे खड़े कर देने वाला है हादसा 

जशपुर में लीची की बंपर पैदावार

जशपुर में लीची की बंपर पैदावार

अधिकारियों ने बताई ये वजह

क्षेत्र के अधिकारी भी मान रहे हैं कि लीची की फसल जशपुर जिले के पत्थलगांव ब्लॉक में अच्छी हुई है, जिससे किसान अच्छा लाभ कमा रहे हैं. पत्थलगांव के पूरे ब्लॉक में लीची सुखरापारा में अच्छी फसल हुई है और उसे बेच कर किसान अच्छा लाभ प्राप्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- Excise Department Action : 200 लीटर महुआ और 4000 किलो लाहन जब्त, 15 भट्टियां को किया गया ध्वस्त, दुर्ग आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close