Chhatarpur Road Accident: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) के महाराजपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा (Chhatarpur Road Accident) हो गया. यहां तेज रफ्तार और लापरवाही का कहर एक मासूम की जान पर बन आया. ग्राम कुसमा में एक अनियंत्रित 108 एंबुलेंस ने 3 साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया. हादसे के बाद एंबुलेंस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है.
छतरपुर में 108 एंबुलेंस का कहर
जानकारी के अनुसार, महाराजपुर थाना अंतर्गत कुसमा गांव में बुधवार को उस समय चीख-पुकार मच गई, जब गांव की सड़क से गुजर रही एक 108 एंबुलेंस ने घर के बाहर खेल रहे मासूम को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
मासूम बच्चे को कुचला
परिजन आनन-फानन में घायल मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मासूम की मौत से पूरे कुसमा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुर थाना पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस ने ऐम्बुलेंस सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने एसपी दफ्तर के सामने जाम लगा दिया ,बाद पुलिस की समझाइश के बाद जाम खोला गया.
ये भी पढ़ें: Tomato Farming: इस खास टमाटर से मालामाल हुआ बलौदा बाजार का किसान, एक सीजन में कमाए 3 लाख रुपये