मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश भर के नदी नाले उफान पर हैं. इंदौर, उज्जैन समेत चंबल नदी के कैचमेंट एरिया में हो रही भारी बारिश के कारण चंबल नदी भी उफान पर है. मंदसौर जिले के भगोर में चंबल नदी के सीमावर्ती क्षेत्र में बसे कई घरों में नदी का पानी घुस गया है. जिसके चलते प्रशासन ने 50 से ज्यादा घरों को खाली करवा कर रहवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है.
सीतामऊ तहसीलदार निलेश पटेल ने बताया की ग्राम भगोर में लगभग पचास से ज्यादा घरों में चंबल नदी का पानी घुसने की संभावना थी, जिसके चलते उन्हें खाली कराया गया है. प्रशासन द्वारा उनके ठहरने की पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें - ग्वालियर : पीएचई घोटाले में 74 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, पंप ऑपरेटर निकला मुख्य आरोपी
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया
नदी का जलस्तर बढ़ने पर और भी लोग प्रभावित हो सकते हैं प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है और गांव में पर्याप्त पुलिस बल और प्रशासनिक दस्ता मौजूद है. चंबल नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. वहीं नदी किनारे के खेतों में बने आवासों में रहने वाले लोगों को भी वहां रात में ना रुकने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें - इंदौर : जयरामपुर में इस बार दिखेंगे भगवान गणेश के 108 स्वरूप, बस्तियों में बांटा जाएगा प्रसाद