विज्ञापन

Indore News: सीजीएसटी के अधीक्षक काम करने के लिए मांग रहे थे रिश्वत, CBI ने कैश के साथ ऐसे किया गिरफ्तार

CGST Superintendent Corruption: इंदौर में सीजीएसटी के अधिकारी को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. 13 साल से इंदौर में कार्यरत अधिकारी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. आइए आपको इस मामले में पूरी जानकारी देते हैं.

Indore News: सीजीएसटी के अधीक्षक काम करने के लिए मांग रहे थे रिश्वत, CBI ने कैश के साथ ऐसे किया गिरफ्तार
CBI ने इंदौर में CGST अधिकारी को किया गिरफ्तार

Indore News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के केंद्रीय जीएसटी इंदौर के सुपरिंटेंडेंट केपी राजन (KP Rajan) को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. CBI ने एक प्रेस रिलीज जारी कर 15 हजार रुपये की घूस लेने के आरोप में उन्हें हिरासत में लिया है. इसकी जानकारी सीबीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक पर सभी को दी. केपी रंजन वैसे कुड्डालोर के निवासी हैं, 2011 में सीजीएसटी डिपार्टमेंट में हुई पोस्टिंग के बाद पिछले 13 साल से वह इंदौर में ही पदस्थ रहे.

ऐसे मिली घूसखोरी की जानकारी

सीजीएसटी की घूस लेने की जानकारी तब मिली, जब सीताराम चौधरी द्वारा शिकायत दर्ज की गई. सियाराम मूलतः राऊ के निवासी है और उनकी पत्नी भारती चौधरी के नाम प्लास्टिक और मशीनरी फॉर्म रजिस्टर्ड है. उन्होंने बुधवार को भोपाल सीबीआई में यह आरोप लगाया कि सुपरीटेंडेंट जीएसटी की रुकी हुई इनपुट टैक्स क्रेडिट को रिलीज करने के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे.

ये भी पढ़ें :- Railways: रेलवे स्टेशन पर बुकिंग करने वाले क्लर्क की मनमानी और दुर्व्यवहार का मामला आया सामने, आए दिन यात्री हो रहे परेशान

सीबीआई ने ऐसे किया मामले का खुलासा

शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने अपनी जांच चालू कर दी थी और पुख्ता जानकारी मिलने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. आरोपी के घर और ऑफिस में छापा मारने के बाद वहां मौजूद सभी दस्तावेजों की जांच हुई. जांच के लिए सीबीआई ने आठ अधिकारियों की अपनी टीम इंदौर भेजी है.

ये भी पढ़ें :- MP News: इंदौर में भूख हड़ताल पर बैठे दो उद्योगपति, पार्टनर पर सब कुछ हड़पने का लगाया आरोप, जानें- क्या है पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close