
Satna News: विद्यालय में छात्रों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था को सेंट्रलाइज किचन (Centralized Kitchen) के संचालक पलीता लगा रहे हैं. आलम यह है कि किचन संचालक छात्रों को सड़ा-गला और कीड़े वाला भोजन परोसने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही एक मामला सतना जिले से गुरुवार को सामने आया है. जिले के चित्रकूट (Chitrakoot) नगर में स्थिति दो स्कूलों में घटिया भोजन बांटने की शिकायतें सामने आईं. चित्रकूट के मोगकमगढ़ माध्यमिक विद्यालय में जहां कीड़े वाला भोजन पहुंचाया गया, वहीं प्राथमिक शाला इंद्रानगर में घटिया स्तर की सोया बड़ी बनाकर दी गई, जिसे खाने से बच्चों ने इंकार कर दिया. फिलहाल, इस मामले में अधिकारियों ने जांच की बात कही है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, नगर परिषद चित्रकूट अंर्तगत निर्मला ज्योति महिला समूह के द्वारा भोजन बनाया जाता है. शहरी सीमा के हजारों विद्यालय में यही संस्था भोजन वितरण का काम कर रही है. जिसके द्वारा भोजन की गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है, जिससे यह भोजन छात्रों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल सकता है. गुरुवार को दाल और चावल बनाकर मोहकमगढ़ विद्यालय भेजा गया था. इस दाल के अंदर कीड़े पाए गए. इसी प्रकार से इंद्रानगर में भी भोजन को लेकर शिकायतें सामने आई.
सीईओ ने जारी की थी नोटिस
निर्मला ज्योति समूह के द्वारा सतना और मैहर जिले में शहरी क्षेत्र के स्कूलों को भोजन पका कर दिया जाता है. पिछले दिनों शहरी सीमा के माधवगढ़ विद्यालय में जिला पंचायत सीईओ संजना जैन ने निरीक्षण लिया था. जांच के दौरान पाया गया था कि बच्चों को भोजन नहीं दिया गया, जिसके बाद सीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी की थी.
ये भी पढ़ें :- भोपाल के मछली परिवार पर बड़ा खुलासा, अवैध रूप से कब्जे की जमीन पर चलाई जा रहीं दुकानें
अधिकारी ने कही ये बात
पूरे मामले को लेकर बीआरसी मझगवां, जगतेन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि मोहकमगढ़ स्कूल में छात्रों को कीड़ायु़क्त भोजन दिए जाने की शिकायत सामने आई है. इसकी जानकारी एसडीएम को दी गई है. इसके अलावा, जिला पंचायत के एमडीएम प्रभारी को भी अवगत कराया गया है. शनिवार को किचन का निरीक्षण किया जाएगा. इसके बाद कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- सतना में छात्र की गोली मारकर हत्या, चाय की दुकान पर हुई घटना; सामने आई वजह