विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2024

नारकोटिक्स ब्यूरो के दफ्तर में छापेमारी, मंदसौर में CBI की बड़ी कार्रवाई

CBI raids on Narcotics Bureau office: मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) स्थित नारकोटिक्स ब्यूरो (Narcotics Bureau office) के ऑफिस में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छापा मारा. जानें पूरा मामला.

नारकोटिक्स ब्यूरो के दफ्तर में छापेमारी, मंदसौर में CBI की बड़ी कार्रवाई

CBI raids on Narcotics Bureau office: मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) स्थित नारकोटिक्स ब्यूरो (Narcotics Bureau office) के ऑफिस में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छापा मारा है. जानकारी के अनुसार, भोपाल से पहुंची सीबीआई की टीम यह कार्रवाई कर रही है. केंद्रीय जांच एजेंसी की छह सदस्यीय टीम यहां कई दस्तावेज खंगाल रही है. 

जानकारी के अनुसार, एक किसान ने अफीम के लाइसेंस के नामांतरण के बदले एक अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत सीबीआई को की गई थी इस शिकायत के बाद सीबीआई की टीम मंदसौर के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के दफ्तर में पहुंची है और यहां पर शिकायत की सत्यता की जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि मंदसौर के अफीम किसानों द्वारा समय-समय पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों और कर्मचारियों पर दलालों के माध्यम से अफीम के लाइसेंस जारी करने के बदले में और अफीम तोल के समय रिश्वत मांगे जाने की शिकायतें की जाती रही है. 

एक लाख की रिश्वत!

सूत्रों के माध्यम से खबर मिली है कि कि अफीम के पत्ते के नामांतरण के बदले में ₹100000 की रिश्वत की मांग एक अधिकारी द्वारा मांग की गई थी जिसे सीबीआई की टीम ने जांच के घेरे में लिया है. सीबीआई सभी पहलू से मामले की जांच कर रही है पूरी कार्रवाई होने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि कितने अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. 

ये भी पढ़ें- CG News: एनएसयूआई के प्रदेश सचिव गिरफ्तार, शिक्षा सचिव के दौरे पर क्यों बरपा हंगामा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close