
Gwalior Crime News: ग्वालियर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. इसके पास मिले सुसाइड नोट (Suicide Note) ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. इस नोट में खुदकुशी का जिम्मेदार एक स्थानीय नेता व पूर्व पार्षद के बेटा को बताया गया है. नोट में लिखा है कि वह परेशान करता था. साथ ही धमकी देता था कि मंत्री मेरे पिता के पैर छूते हैं और मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा.
घटना हजीरा के बिरला नगर की है, जहां रहने वाली विवाहिता ने अपने 4 साल के बेटे को घर से बाहर भेजकर फांसी लगाकर जान दे दी. महिला की शादी 11 साल पहले हुई थी, लेकिन अनबन के बाद वह लंबे समय से अपने पति से अलग रह रही थी.
पति से अलग होने के बाद महिला की मुलाकात लोकेंद्र सिंह शेखावत से हुई. सुसाइड नोट में उसने बताया कि लोकेंद्र उसके साथ एक साल तक लिव-इन में रहा था. शख्स ने शादी का वादा भी किया था, लेकिन बाद में मुकर गया. महिला ने आरोप लगाया कि जब वह शादी के लिए कहती तो आरोपी लोकेंद्र धमकी देता था कि वह उसके बेटे की हत्या कर देगा.
महिला ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?
"मैं फांसी लगा रही हूं. मेरी मौत का जिम्मेदार लोकेंद्र शेखावत है. वह मेरी और मेरे बेटे की हत्या की धमकी देता है. शादी का वादा कर लोकेंद्र मेरे साथ एक साल तक रहा. अब शादी करने और मेरे साथ रहने से मना करता है. वह मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा है. लोकेंद्र कहता है कि मेरे पिता तो नेता हैं, मंत्री भी उनके पैर छूते हैं. तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी. मैं तुम्हारे खानदान और ससुराल को खत्म करवा दूंगा."
CSP रोबिन जैन ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया है, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- लगभग 25 साल का छत्तीसगढ़ और उससे भी पुराना राज्य में संचालित यह प्राइमरी स्कूल, सरकारें बदलीं, लेकिन नहीं बदली सूरत